दुनिया में तरह-तरह के देश मौजूद हैं. किसी भी देश की स्तिथि अच्छी और बुरी वहां पर रहने वाले लोगों व उनके लाइफस्टाइल के आधार पर निर्भर होती है. कुछ देशों की स्तिथि बहुत अच्छी होती है. वहां पर रहने वाले लोग अच्छी लाइफस्टाइल (Lifestyle) के साथ अपना जीवन खुशी खुशी व्यतीत करते हैं और वहां पर जनसाधारण के लिए जरूर चीजों की उपलब्धता होती है. जिसके चलते लोग एक अच्छी और हेल्दी लाइफ जीते हैं. लेकिन वहीं कुछ देशों में जनसाधारण के लिए जरूरी चीजों की किल्लत होती है और उसके साथ ही वहां पर लोग काफी अनहेल्दी लाइफ जीते हैं. ऐसे में आज हम उन 5 देशों के बारे में बात करने जा रहे हैं. जहां के लोग ‘अनहेल्दी’ हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मुंह के रास्ते महिला के पेट में घुसा 4 फीट लंबा सांप, फिर क्या हुआ आप खुद देख लें!

इन देशों में रहने वाले लोगों के लिए’अनहेल्दी’ शब्द का इस्तेमाल करने की वजह  ज्यादा प्रदूषण, घटिया हेल्थकेयर सिस्टम, पीने का साफ पानी न मिलना, बाल और शिशु मृत्यु दर, गर्भवती महिलाओं की मौत, जल्दी मौतें हो जाना आदि को माना जाता है . इसी आधार पर  किसी देश को  ‘अनहेल्दी’ या हेल्दी का सर्टिफिकेट दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत में भगवान काल भैरव के ये 4 मंदिर है प्रसिद्ध, दर्शन करने से सभी दुख होते हैं दूर

याहू फाइनेंस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कैसे किसी देश को अनहेल्दी देश की श्रेणी में डाला जाता है. क्योंकि वहां लोगों का मानसिक स्वास्थ अच्छा नहीं होता. मोटापा ज्यादा होता है. शराब लोग ज्यादा पीते हैं. सिगरेट का धुआं उड़ाया जाता है. सरकारें स्वास्थ और लोगों की देखभाल के लिए व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं देती हैं और इस वजह से कम उम्र में ही लोग मौत का शिकार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के इस मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है पानी, जानें असल वजह

 नाइजेरिया

नाइजेरिया बहुत ही अनहेल्दी देशों में से एक है. बता दें कि यहां सबसे अधिक मातृ मृत्यु दर है. इस देश शिशु मृत्यु दर भी बहुत ज्यादा है. वर्तमान में नाइजेरिया कई घातक बीमारियों से जूझ रहा है. जिनमे मलेरिया, सांस की बीमारी, बच्चों को बीमारी, मेनिन्जाइटिस और तपेदिक आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: देश के इस अनोखे गांव में लोग लेते हैं उल्टे फेरे, घड़ी भी चलती है उल्टी

इंडोनेशिया

इस देश में हेल्थकेयर सिस्टम बहुत ही ज्यादा खराब होने के कारण यहां पर भी लोगों की स्तिथि बहुत ही दयनीय रहती है. लोग बहुत ही जल्दी बीमार हो जाते हैं. खराब खानपान व्यवस्था और धूम्रपान के कारण  बहुत ही जल्द लोग काल के गाल में समाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया में मौजूद है एक ऐसी गजब की जगह, जहां न कोई सरकार और न ही कानून

स्लोवाकिया

इस देश में अधिकतर लोग हाई ब्लड प्रैशर, हाई ब्लड शुगर से पीड़ित होते हैं. इसके साथ ही यहां बहुत ही कम उम्र के लोग और भारी संख्या में लोग स्मोकिंग करते हैं. इसके साथ ही यहां के लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब रहती है.

यह भी पढ़ें: सबसे लंबी ट्रेन का सफर होता है खतरनाक, 20 घंटे के सफर में भी नहीं होती बैठने की जगह

हंगरी

इस देश को अनहेल्दी देशों की श्रेणी में रखने की मुख्य वजह यहां के लोगों का अधिक मोटा होना है. यहां पर करीब 26 प्रतिशत आबादी आवश्यकता से अधिक मोटी है. इसके चलते यहां के लोग तमाम बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. जिससे उनकी मौत तक हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Airport पर खोया हुआ सामान कहां जाता है? जवाब जान कर रह जाएंगे दंग

लिथुआनिया

इस देश के लोग अपने खानपान और नशे की आदतों के चलते काफी अस्वस्थ रहते हैं. यहां काफी कम उम्र में ही लोग नशा पत्ती शुरू कर देते हैं. जिसके कारण बहुत ही जल्दी लोग मौत का शिकार  हो जाते हैं.