कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के साथ रेल की सारी सेवाएं ठप कर हो गई थी. लेकिन रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेन के साथ-साथ अन्य सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने में लगा है. अब इस कड़ी में कैटरिंग सेवा की शुरूआत होने वाली है. इसके लिए IRCTC ई-कैटरिंग सेवा अगले महीने से शुरू करने वाली है.

यात्रियों को ई-कैटरिंग सेवा से काफी राहत होगी. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) अगले महीने यानी फरवरी से अपनी ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करेगा. आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण 22 मार्च, 2020 को ई-खानपान सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था.

एक बयान में कहा गया है कि रेल मंत्रालय की अनुमति से ITCTC फरवरी से चरणबद्ध तरीके से ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी.

ट्रेन में सफर करने वाले यात्री www.ecatering.irctc.com के माध्यम से E-Catering की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा फोन के जरिए ई-कैटरिंग सेवा का फायदा यात्री ले सकते हैं. यात्री IRCTC ई-कैटरिंग ऐप “फूड ऑन ट्रैक” से भी इसका लाभ उठा सकते हैं. 

(इनपुट भाषा से भी)