Train Ticket Fare: रेल मंत्रालय ने ट्रेन के सफर को सस्ता कर दिया है ऐसी खबर सामने आई है. जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि, भारतीय रेल सभी ट्रेनों के टिकट के किराये को कम करने जा रही है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल भारतीय रेल ने केवल वंदे भारत ट्रेन और AC Chair Car वाले ट्रेनों के किराये को घटाने का फैसला किया है. आपको बता दें, वंदे भारत में अभी सारी बोगियां चेयर कार ही हैं. लेकिन खबर सामने आने के बाद कुछ लोगों को कंफ्यूजन है कि, रेलवे Train Ticket Fare कम कर रहा है और एसी कार की टिकटों की कीमत घटेगी. लेकिन ऐसा नहीं है.

Train Ticket Fare

रेल मंत्रालय के नए फैसले के मुताबिक, वंदे भारत समेत सभी ट्रेन के AC Chair Car और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25 फीसदी कम करने की बात कही गई है. इसके तहत विस्टाडोम कोचों सहित एसी सिटिंग की सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्‍लास में लागू होगी. वहीं, इसके अलावा जो भारतीय रेलवे अन्य चार्ज जैसे कि, रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्‍ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे वसूल करती थी वैसे ही वसूल करेगी.

यह भी पढ़ेंः Bank Interest Rates: इस बड़े बैंक ने महंगा किया कर्ज, अब EMI भी होगी महंगी

जान लें इसकी शर्तें

वहीं, इसके अलावा भी शर्ते रखी गई हैं. इसके तहत 30 दिनों के दौरान 50 फीसदी ऑक्‍यूपेंसी वाली ट्रेनों पर गौर किया जाएगा. इसके बाद ऑक्‍यूपेंसी के आधार पर इन ट्रेनों में किराए में छूट दी जाएगी. यही नहीं, छूट के लिए दूरी और किराए को भी देखा जाएगा. क्योंकि, किराए में छूट पहले चरण या यात्रा के आखिरी चरण या फिर मध्य में दिया जा सकता है. उस पर भी शर्त होगी कि, उस चरण में कुल ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी से कम हो.

यह भी पढ़ेंः Shah Rukh Khan पर चलेगा मुकदमा! समीर वानखेड़े ने कोर्ट से की मांग

वहीं, जो लोग पहले से ही वंदे भारत या अन्य ट्रेन में एसी चेयर कार की टिकट की बुकिंग कर चुके हैं उन्हें ये छूट नहीं दिया जाएगा और उन्हें रिफंड भी नहीं दिया जाएगा.