Who was Rajeeta Kochhar: टीवी और बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री रजीता कोचर का निधन 70 साल की उम्र में हो गया. उनकी तबीयत अचानक 23 दिसंबर को बिगड़ी और अस्पताल में उनका निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में परेशानी पिछले 1 साल से थी लेकिन इस बार उनकी हालत काफी बिगड़ गई जिसके कारण उनका निधन हुआ. रजीता ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया था.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Songs: तुनिशा शर्मा इन पॉपुलर म्यूजिक वीडियो में भी आईं नजर, देखें लिस्ट

कौन थीं रजीता कोचर? (Who was Rajeeta Kochhar)

70 वर्षीय रजीता कोचर ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया और टीवी शोज में दमदार रोल करके अपनी खास पहचान बनाई. उन्होंने कहानी घर-घर की जैसे पॉपुलर शो में भी काम किया था.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Fans Reactions: तुनिशा शर्मा की मौत पर कुछ इस तरह रिएक्ट कर रहे हैं फैंस, आप भी देखें

उनके निधन की जानकारी उनकी भतीजी नुपुर कमपानी ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी लेकिन इस बार अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वे वापस नहीं आईं. 

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma की मौत से शोक में डूबा टीवी जगत, साथी कलाकारों ने दिए ऐसे रिएक्शन

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, नुपुर कमपानी ने बताया कि रजीता कोचर के को-स्टार उन्हें मां कहकर बुलाते थे. ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद वे कोमा में चली गई थीं और वैंटिलेटर पर आने के बाद वे ठीक नहीं हो पाईं.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Movies: बॉलीवुड की इन फिल्मों में तुनिशा शर्मा ने किया था काम, देखें लिस्ट

रजीता कोचर ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 30 सालों तक काम किया और उनके निधन से उनके साथ काम करने वालों ने दुख भी जाहिर किया. रजीता कोचर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती थीं और अपने को-स्टार्स के साथ रील्स बनाती थीं. उन्हें युवाओं के साथ काम करना काफी पसंद था.