Bollywood Stars Comeback in 2024: साल 2023 में बॉलीवुड की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया. इसमें शाहरुख खान की फिल्मों ने 2500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. पिछले चार सालों से शाहरुख बड़े पर्दे से दूर थे लेकिन 2023 में आए और सभी के छक्के छुड़ा गए. इस साल ना सिर्फ शाहरुख खान बल्कि बॉबी देओल, सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर गईं. इन सभी का ये लाजवाब कमबैक था, अब 2024 में कई ऐसे सितारे हैं जिनका कमबैक होना है. अब इनका कमबैक सफल होगा या नहीं ये समय बताएगा लेकिन कौन-कौन कमबैक कर रहा है ये बताते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन-कौन सी हैं 2023 की हाई ग्रोसिंग फिल्में? जवान से लेकर एनिमल तक हैं शामिल
बॉलीवुड के ये सितारे 2024 में करेंगे कमबैक (Bollywood Stars Comeback in 2024)
साल 2024 में कुछ ऐसे सितारे कमबैक करने वाले हैं. इन सितारों ने सालों से कैमरे को फेस नहीं किया है लेकिन एक समय में उनकी फिल्में सफल होती थीं. अब कई सालों के बाद वे नये साल पर किसी ना किसी फिल्म से अपनी नई शुरुआत करेंगे.
जीनत अमान (Zeenat Amaan)
2024 में 70’s की एक्ट्रेस जीनत अमान भी कम बैक कर रही हैं. फिल्म बन टिक्की में जीतन अमान शबाना आजमी के साथ नजर आएंगी. जीनत अमान ने काफी साल पहले फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था लेकिन ये उनका कमबैक होगा.
आमिर खान (Aamir Khan)
2024 में आमिर खान के भांजे इमरान खान पूरे 9 सालों के बाद कमबैक करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान ने एक फिल्म साइन की है, हालांकि उसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. जबकि इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो जल्द ही फिल्म से वापसी करेंगे. इमरान ने जाने तू या जाने ना और मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं.
फरदीन खान (Fardeen Khan)
2024 में फरदीन खान की वापसी हो रही है. खबर है कि संजय गुप्ता की फिल्म विस्फोटक में एक्शन हीरो के तौर पर फरदीन की वापसी होगी. नो एंट्री, हे बेबी, फिदा और कुछ तुम कहो कुछ हम कहें जैसी फिल्मों में रोमांटिक एक्टर के तौर पर काम किया है.
जायद खान (Zayed Khan)
2024 में फरदीन खान के कजिन ब्रदर जायद खान भी 9 साल बाद वापसी कर सकते हैं. जायद ने मैं हूं ना, शब्द, वादा और दस जैसी फिल्में की हैं. जायद खान ने काफी साल पहले इंडस्ट्री छोड़ी थी लेकिन खबर है कि अब वो वापसी करेंगे.
साहिल खान (Sahil Khan)
2024 में साहिल खान भी अपने खास दोस्त शरमन जोशी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. साहिल अब फिटनेस वर्ल्ड के बड़े ब्रांड बन चुके हैं और उनका बिजनेस अच्छा चल रहा है. साहिल खान ने शरमन जोशी के साथ स्टाइल जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी.
यह भी पढ़ें: अयोध्या वालों को पीएम मोदी ने दी कई सौगात, कैसी है राम मंदिर उद्घाटन की तैयारी? जानें