Tunisha Sharma Death Reactions: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार, 24 दिसंबर 2022 को मेकअप रूम में आत्महत्या (Tunisha Sharma cause of death) की. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो वालिव की पुलिस ने बताया कि ‘टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या की है. उन्होंने अपने टीवी सीरियल के सेट पर मेकअप रूम में आत्महत्या की. एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’ बता दें कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इसकी जांच करेगी. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस उस दौरान सेट पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ करेगी. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की खबर सुनकर टीवी जगत में शोक की लहर है. चलिए आपको बताते हैं कि साथी कलाकारों (Tunisha Sharma Death Reactions) ने उन्हें कैसे श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Movies: बॉलीवुड की इन फिल्मों में तुनिशा शर्मा ने किया था काम, देखें लिस्ट
मशहूर टीवी एक्टर करणवीर बोहरा तुनिशा शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखते हैं कि ‘हे भगवान! ये बहुत दुखद और हृदय विदारक है.’
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide: 20 साल की उम्र में तुनिशा शर्मा ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला!
मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा तुनिशा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखते हैं कि ‘वास्तव में इस पर विश्वास नहीं कर सकता.’
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma की आखिरी इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो वायरल, दिख रही थी खुश
एक्टर कमाल रशीद खान लिखते हैं कि ‘मुझे समझ नहीं आता कि सेट पर एक छोटे से बाथरूम में कोई लड़की कैसे फांसी लगा सकती है? उचित जांच होनी चाहिए.’
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Family, Net worth: तुनिशा शर्मा के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में सबकुछ
कौन थीं तुनिशा शर्मा? (Who was Tunisha Sharma?)
तुनिशा शर्मा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था. तुनिशा को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था. जब उनकी उम्र सिर्फ 14 साल की थी तो उन्हें टीवी सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’ के लिए चुना गया था, जिसमें उन्होंने राजकुमारी चंदकंवर की भूमिका निभाई थी. उसी साल तुनिशा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट नाम के टीवी सीरियल में राजकुमारी अहंकारा की भूमिका भी निभाई थी.
तुनिशा शर्मा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट टीवी सीरियल में काम करने के बाद गब्बर पुंछवाला और शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह ने भी अभिनय किया था. आपको बता दें कि 27 अगस्त 2018 से 29 मार्च 2019 तक तुनिशा ने कलर्स टीवी के शो ‘इंटरनेट वाला लव’ में आध्या वर्मा की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने 2021 में सोनी सब की साइंस फिक्शन टीवी सीरीज ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ में एएसपी अदिति जामवाल की भूमिका निभाई थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुनिशा शर्मा टेलीविजन के अलावा फिल्मों में भी सक्रिय थी. उन्होंने फितूर, बार बार देखो, कहानी 2 और दबंग 3 जैसी फिल्मों में एक्टिंग की थी. इसके अलावा तुनिशा ने प्यार हो जाएगा, नैनो का ये रोना जाए ना और तू बैठे मेरे सामने जैसे कई संगीत वीडियो में भी अपने अभिनय से फैंस का दिल लूटा था.