Bollywood Stars Death in 2023: साल 2023 को खत्म होने में मात्र 2 दिन बचे हैं और लोगों का मानना है कि इसके साथ ही इस साल की सभी बुरी चीजें भी खत्म हो जाएंगी. आने वाले नये साल से लोगों को काफी उम्मीदे हैं और अगर अच्छी सोच (Positive Thinking) रखें तो अच्छी चीजें भी होंगी. लेकिन जिन लोगों ने अपनों को खो दिया है वो वापस नहीं आ सकते. साल 2023 में बॉलीवुड के कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया जिन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. उन लोगों ने बॉलीवुड फिल्मों में राइटर, डायरेक्टर और भी कई अलग-अलग किरदार निभाए.
यह भी पढ़ें: थलापति विजय की फिल्म लियो का आएगा दूसरा पार्ट? मेकर्स ने किया खुलासा
2023 में इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा (Bollywood Stars Death in 2023)
साल 2023 में कई अच्छी-बुरी चीजें लोगों के जीवन में हुई हैं. फिल्म इंडस्ट्री को इस साल आर्थिक रूप से काफी फायदा हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने तो बेहतरीन कमाई करके रिकॉर्ड बनाया. लेकिन कुछ बॉलीवुड सितारों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.
पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra)
प्रोड्यूसर और राइटर पामेला चोपड़ा की डेथ 20 अप्रैल को हो गई थी. पामेला चोपड़ा यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा की मां थीं.
प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar)
फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन 24 मार्च को हो गया था.इन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दीं जो सफल भी हुई थीं.
जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi)
जावेद खान अमरोही का निधन 14 फरवरी को 71 की उम्र में हो गया था. 90 के दशक में इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अहम रोल निभाया था.
सतीश कौशिक (Satish Kaushik)
कॉमेडी एक्टर सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को गुरुग्राम में हुआ था. सतीश कौशिक ने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
जूनियर महमूद (Jr Mehmood)
8 दिसंबर को दिगग्ज कॉमेडी एक्टर जूनियर महमूद का निधन हो गया था. इनका असली नाम मोहम्मद नैम था जो कॉमेडी एक्टर महमूद के फैन थे.
दिनेश फड्निश (Dinesh Phadnis)
CID के एक्टर दिनेस फड्निश का निधन 5 दिसंबर को गया था. इन्होंने सीआईडी में लगभग 20 सालों तक अहम किरदार निभाया था.