Train Accident: देश में सैकड़ों ट्रेन हादसे हुए हैं लेकिन कुछ हादसे ऐसे हुए हैं जिसे सदियों तक भुलाया नहीं जा सकता है. 2 मई को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसा भी उनमें से अब एक हैं. जिसमें अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. देश में आजादी के बाद से कई ट्रेन हादसे हुए हैं जिसे यादकर लोगों की रूह कांप उठती है. सबसे बड़ा रेल हादसा बिहार में हुआ था जिसमें 700 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. चलिए आपको देश में बड़े Train Accident के बारे में बताते हैं.

देश के बड़े Train Accident कब और कहां

बिहार- 1981 में बिहार के बागमती पुर से एक पैसेंजर ट्रेन नदी में गिर गई थी. इस हादसे में गिनती के अनुसार 800 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, दावा किया जाता है कि कई शव बरामद भी नहीं हो सके थे. ये हादसा सबसे पड़ा रेल हादसा था.

यह भी पढ़ेंः Biggest Rail Accident in India: भारत की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना, 800 लोगों ने गवाई थी अपनी जान

फिरोजाबाद- 1995 में उत्तर प्रेदश के फिरोजाबाद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का हादसा काफी भयानक था. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 305 बतायी जाती है.

कटिहार- 1999 में कटिहार डिवीजन में ब्रह्मपुत्र मेल और अवध असम एक्सप्रेस की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 285 लोगों की मौत हुई थे. इस हादसे में सैनिकों की भी मौत हुई थी.

पंजाब- 1998 में पंजाब के खन्ना में जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस की टक्कर फ्रंटियर गोल्ड टेंपल मेल की पटरी से उतरे तीन डब्बों से हुई थी इस हादसे में 212 लोगों की जान चली गई थी.

कानपुर- 2016 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 152 लोगों की जान चली गई थी.

यह भी पढ़ेंः Odisha में बड़ा रेल हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

पश्चिम बंगाल- 2010 में पश्चिम बंगाल के झारग्राम के पास मुंबई जानेवाली ट्रेन जनेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी से टकरा गई और हादसे में 148 लोगों की मौत हो गई.

रफीगंज- बिहार के रफीगंज में धावी नदी पर पुल के ऊपर हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 140 लोगों की जान चली गई.