Devraj Patel: छत्तीसगढ़ के मशहूर YouTuber और कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि, 26 जून को वह किसी वीडियो शूट के सिलसिले में रायपुर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में देवराज की गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद Devraj Patel को गंभीर चोटें आई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
यह भी पढ़ेंः कौन थे Devraj Patel? सड़क हादसे में मशहूर Youtuber की मौत
Devraj Patel को बचपन से था एक्टिंग का शौक
22 वर्षीय देवराज पटेल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उनका जन्म छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हुआ था. देवराज टिक टॉक के समय से ही मशहूर हो गए थे. वह चर्चा में तब और आए जब उनका वीडियो ‘दिल से बुरा लगता है’ आया था. ये वीडियो खूब वायरल हुआ. उनके लहजे को काफी पसंद किया गया. ये उनकी पंच लाइन बन गई और कई और वीडियो बनाए. वहीं साल 2021 में जब वह सीएम भूपेष बघेल से मिले थे तो एक वीडियो उन्होंने बनाया था. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
इसके साथ ही देवराज पटेल ने प्रसिद्ध है यूट्यूबर भुवन बाम के साथ कॉमेडी वेब सीरीज ढिंढोरा में भी काम किया है और वह छत्तीसगढ़ सरकार के आत्मानंद स्कूल के विज्ञापन में भी कार्य कर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर जून के आखिरी वीकेंड किसके सिर सजा ताज, Collection में कौन निकला आगे
देवराज पटेल के बारे में और उनकी परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है. लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी. जबकि उन्होंने अपनी शिक्षा गृह जिले में ही प्राप्त की थी. जानकारी के मुताबिक, देवराज ग्रेजुएशन कर रहे थे और उनकी पढ़ाई फाइनल ईयर की चल रही थी.
वहीं, देवराज की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कमाई यूट्यूब वीडियो से होती थी. साथ ही कुछ विज्ञापन से भी कमाई होती थी. उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, देवराज पटेल की नेटवर्थ करीब 50 लाख रुपये थी. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.