Odisha: ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां बहनागा स्टेशन के पास चेन्नई और हावड़ा के बीच चलनेवाली ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई. जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई. इस घटना के बीच अफरा तफरी का माहौल है. बताया जा रहा है कि कई लोग घटना में घायल हुए हैं. हालांकि, बचाव अभियान भी शुरू कर दिया गया है. यात्री और स्थानिय लोगों ने पहले बचाव का काम शुरू कर दिया बाद में वहां बचाव टीम भी पहुंच गई है. घटना Odisha के बालासोर में हुई है.

Odisha रेल हादसे बाद जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने घटना के तुरंत बाद ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबकि, कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में पूछताछ के लिए रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन नंबर (044- 2535 4771) जारी किया.

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से तुरंत ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ममता बनर्जी ने नंबर जारी करते हुए कहा, लोगों की मदद के लिए ओडिशा सरकार, दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है. आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Delhi to Dehradun Vande Bharat Fare: दिल्ली से देहरादून जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन का किराया कितना है?

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि, 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है.

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार बालासोर के कलेक्टर को सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Distance Between Dehradun to Kedarnath: देहरादून से केदारनाथ मंदिर कैसे जाएं? यहां जानें स्टेप टू स्टेप

अधिकारियों ने कहा कि हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ. ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के लिए जा रही थी.