Distance Between Dehradun to Kedarnath: हिंदू धर्म में धार्मिक स्थलों के बहुत महत्व होते हैं. वहां जाना बहुत से लोगों को सपना होता है लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण लोग इसका प्लान भी नहीं बना पाते हैं. आप भारत में कहीं भी रहते हों लेकिन देहरादून जाने के लिए दिल्ली के आस-पास से गुजरना ही होगा. इसलिए आपको दिल्ली से देहरादून और फिर केदारनाथ का सफर तय करना चाहिए. दिल्ली से देहरादून जाना अब बहुत आसान हो गया है और देहरादून से केदारनाथ कैसे जाना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi to Dehradun Vande Bharat Fare: दिल्ली से देहरादून जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन का किराया कितना है?

देहरादून से केदारनाथ मंदिर कैसे जाएं? (Distance Between Dehradun to Kedarnath)

29 मई से दिल्ली के आनंद विहार से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई. दिल्ली से देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस में आप 4 घंटे 45 मिनट में पहुंच जाएंगे. अब देहरादून बस स्टेशन से गौरीकुंड के लिए बसें उपलब्ध हैं. देहरादून से गुप्तकाशी और उखीमठ के लिए भी बसें लगी रहती हैं. उखीमठ या गुप्तकाशी से लोकल टैक्सी से आप सोनप्रयाग और गौरीकुंड पहुंच सकते हैं. इसके अलावा हरिद्वार से गौरीकुंड के लिए हिमगिरी और GMOU बस सुविधा उपलब्ध है. ज्यादातर बसें सुबह 4 से 5 बजे के आसपास उपलब्ध रहती है और यहां के बस का किराया 500 से 800 रुपये है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर सलमान ने दो दशक बाद रचा था इतिहास, 900 करोड़ कमाई वाली फिल्म को आमिर और ऋतिक ने ठुकराया

देहरादून से केदारनाथ के लिए टैक्सी से जाना भी एक विकल्प है. देहरादून में रिस्पना पुल के पास टैक्सी स्टैंड है, जहां से आसानी से केदारनाथ के पास जगहों पर शेयरिंग में टैक्सी मिल जाती है. देहरादून से टैक्सी के जरिए आप सोनप्रयाग तक जा सकते हैं. सोनप्रयाग में सभी बाहरी वहां पार्क करते हैं. देहरादून से सोनप्रयाग टैक्सी की बुकिंग 3000 रुपये से 9000 रुपये तक मिल सकता है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड से पैदल यात्रा करनी होती है. इसके अलावा कुछ साधन भी हैं जिससे आप मंदिर तक पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office पर 90s की फिल्म ने भी कमाई थी 200 करोड़, 5 फिल्मों का कलेक्शन था कमाल