Delhi to Jagannath Puri Distance: 20 जून से जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो चुकी है. जगन्नाथ रथ यात्रा का महोत्सव ओडिशा के पूरी शहर में होता है. यहां भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर बना हुआ है और इस उत्सव में देश-विदेश से भारी मात्रा में लोग पहुंचते हैं. दिल्ली भारत का केंद्रबिंदू है और अगर आपको दिल्ली से जगन्नाथ पूरी जाना है तो उसका आसान तरीका हम बताएंगे. कोई भी अगर फ्लाइट से जाता है तो दिल्ली ही पहुंचेगा या फिर अगर आप दिल्ली के लोकर हैं और पूरी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे जिससे आप जल्द से जल्द जगन्नाथ पूरी पहुंचकर यात्रा में शामिल हो सकें.

यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2023: क्या सोने की कुल्हाड़ी से काटते हैं रथयात्रा की लकड़ियां? जानें रथ बनाने के नियम

दिल्ली से पूरी कैसे जा सकते हैं? (Delhi to Jagannath Puri Distance)

दिल्ली से पुरी स्टेशन जाना बहुत आसान है क्योंकि वहां के लिए 21 ट्रेने चलती हैं. हालांकि सभी ट्रेनों का टिकट प्राइज अलग-अलग होता है. दिल्ली से जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए आपको पुरी रेलवे स्टेशन उतरना होगा जो देश के अलग-अलग शहरों से जुड़ा है. अगर आपको दिल्ली से पुरी के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं मिले तो आप भुवनेश्वर भी आ सकते हैं जहां से पुरी रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन गारंटी रूप से मिल जाएगी. पुरी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आपको लोकल साधन मंदिर तक लेकर जाएंगे जिसमें रिक्शा, ऑटो और कैप उपलब्ध है. पुरी रेलवे स्टेशन से भानुमती रोड पर जगन्नाथ मंदिर स्थित है जहां जाने के लिए मात्र 11 मिनट लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Rath Yatra 2023 Wishes: जगन्नाथ रथयात्रा आज से शुरू, अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं

दिल्ली से पुरी स्टेशन जाने के लिए बेस्ट ट्रेन (Delhi To Jagannath Puri Trains)

PURUSHOTTAM EXP (12802): दिल्ली से जगन्नाथ पुरी जाने के लिए ये बेस्ट ट्रेन है. ये आपको 1 दिन 6 घंटे 5 मिनट में पुरी पहुंचा देगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन जगन्नाथ पुरी तक ही जाती है. इसका किराया 750 रुपये प्रति व्यक्ति है है. ये शुरुआती किराया है और इसके बाद आप अपने बजट के हिसाब से टिकट बुक कर सकते हैं.

NANDANKANAN EXP (12816): दिल्ली से जगन्नाथ पुरी तक जाने के लिए आनंद विहार रेवले स्टेशन से मिलेगी. ये ट्रेन 1 दिन 5 घंटे 45 मिनट में अपना सफर पूरा करती है. ये ट्रेन जगन्नाथ पुरी रेलवे स्टेशन जाती है. इसके लिए शुरुआती टिकट की कीमत 730 रुपये प्रति व्यक्ति किराया है. इसके बाद से आप ट्रेन की टिकट अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं.

NEELANCHAL EXP (12876): दिल्ली से जगन्नाथ पुरी जाने के लिए बेस्ट ट्रेन में से नीलांचल एक्सप्रेस भी अच्छी ट्रेन है. इस ट्रेन का शुरुआती प्राइज 760 रुपये है और इसके बाद आप अपने बजट के हिसाब से टिकट बुक कर सकते हैं. ये ट्रेन 1 दिन 10 घंटे 45 मिनट में अपना सफर पूरा करती है.

KALINGAUTKAL EXP (18478): निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर जगन्नाथ पुरी तक जाने वाली ट्रेन सबसे अच्छी मानी जाती है. इसके लिए शुरुआती टिकट प्राइज 780 रुपये का टिकट लेना होता है इसके बाद अपने बजट के हिसाब से ट्रेन बुक कर सकते हैं. ये ट्रेन 1 दिन 15 घंटे 25 मिनट में अपना सफर पूरा कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2023: कब से शुरू और कब समाप्त होती है जगन्नाथ रथ यात्रा? यहां जानें पूरी प्रक्रिया