हर भारतीय का सपना होता है कि जीवन में एक बार विदेशी यात्रा करे. मगर विदेशी यात्रा करना हर भारतीय किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है. विदेशी यात्रा करने के लिए पैसा और Visa दोनों जरूरी होता है. लेकिन वो लोग ऐसा इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि कभी पैसा नहीं होता तो कभी Visa नहीं मिल पाता है. सरकार ने इन्हीं बातों को रखते हुए कुछ देशों से बातचीत के बाद कुछ चीजों को सुविधाजनक कर दिया है. इन सुविधाओं के अनुसार अगर आपको भारत के पास इन 7 देशों में घूमना है तो आपको वीजा की जरूरत नहीं होगी. ये 7 देश हर भारतीय के लिए वीजा मुक्त (Visa Free Countries for Indian) हैं. अगर आपके पास ठीक-ठाक बजट है तो आप इन देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं. चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं.

यह भी पढ़ें: 2023 में इन एक्ट्रेसेस ने किया बॉलीवुड डेब्यू, किसी को मिली तारीफ तो किसी को फैंस ने नकारा

इन 7 देशों में जाने के लिए नहीं लगता वीजा (Visa Free Countries for Indian)

वीजा अप्लाई करने की सिरदर्दी के कारण लोग घूमने का प्लान भी छोड़ देते हैं. ऐसे बहुत से देश हैं जहां जाने से पहले भारतीयों को वीजा की जरूरत होती है. लेकिन ऐसे कुछ देश हैं जहां जाने के लिए आपको वीजा की बिल्कुल जरूरत नहीं. भारतीय वहां पासपोर्ट लेकर दोस्तों के साथ आराम से छुट्टियां मनाने जा सकते हैं. इन देशों में भारतीय के घूमने का पैसा भी उनके बजट के हिसाब से लग जाता है. ये सभी देश भारत के पास ही हैं जहां जाने में ज्यादा समय भी खर्च नहीं होता है.

इंडोनेशिया (Indonesia)

एशिया में स्थित एक छोटा देश इंडोनेशिया है. ये मुस्लिम बहुल देश है लेकिन घूमने के लिए अच्छी जगह है. इंडोनेशिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां जाने के बाद आपको लगेगा कि आपका पैसा वसूल हो गया. इसके लिए आपको लगभग 30 से 40 हजार रुपये का बजट बनाना होगा तब आप अच्छे से घूम सकते हैं.

थाईलैंड (Thailand)

थाईलैंड दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित है जिसकी पूर्वी सीमा पर लाओस और कम्बोडिया जैसे छोटे देश हैं. अगर आप एक हफ्ते के लिए थाईलैंड जा रहे हैं तो आपको 50 हजार रुपये रख लेना चाहिए हालांकि ये देश सस्ता है तो यहां आपके ज्यादा से ज्यादा 20 या 30 हजार ही खर्च होंगे. ये देश एक रंगीन देश माना जाात है इसलिए लोग यहां दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आते हैं.

मलेशिया (Malaysia)

भारत और चीन के बीच स्थित मलेशिया एक छोटा यूरोपीय देश है. भारत से मलेशिया की राउंड ट्रिप का खर्चा 25 हजार रुपये के आस-पास हो सकता है. वहीं एक रात ठहरने के 3 हजार रुपये तक लग सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको लाखों नहीं लेकिन 50 हजार के आस-पास का बजट बनाना होगा.

मालदीव (Maldives)

मालदीव एक द्वीप समूह है जो 1965 में पहचान में आया. यहां के नागरिक सिर्फ मुसलमान ही हो सकते हैं लेकिन यहां घूमने कोई भी जा सकता है. समुद्र के किनारे बसा मालदीव एक छोटा देश है. दिल्ली से मालदीव जाने का प्रति व्यक्ति खर्चा 20 हजार रुपये के आस-पास होता है. वहां रहने, खाने और कुछ दिन घूमने के लिए आपको अच्छा-खासा बजट बनाना होगा.

नेपाल (Nepal)

नेपाल दक्षिण एशिया का एक छोटा देश है. भारत से नेपाल जाने के लिए ना ज्यादा खर्चा लगता है और ना ज्यादा समय लगता है. नई दिल्ली से काठमांडू (नेपाल की राजधानी) जाने के लिए अगर आप फ्लाइट चुनते हैं तो 4 हजार के आस-पास इसका किराया है और ये एक सस्ता देश है तो यहां आप 50 हजार के बजट में कई दिन रुककर अच्छे से घूम सकते हैं.

वियतनाम (Vietnam)

वियतनाम दक्षिणपूर्व एशिया में एक खूबसूरत देश है. वियतनाम की सबसे सस्ती उड़ान 19 हजार के आस-पास की है. अगर आपके पास घूमने के लिए 1 लाख के आस-पास है तो इस देश में आप कई दिन बिताकर यहां एक्सप्लोर कर सकते हैं.

फिजी (Fiji)

दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलानेशिया में एक द्वीप है जिसका नाम फिजी है. फिजी एक छोटा सा देश है जिसके चारो ओर समुद्र है और यहां जाने के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट 27 से 30 हजार के बीच मिल जाएगी. फिजी घूमने के लिए एक महंगा देश माना जाता है लेकिन अगर आपको नये-नये अनुभव करने हैं तो बेस्ट जगह है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन 7 देशों में आपको जाने के लिए सिर्फ पासपोर्ट की जरूरत होगी. किसी भी फ्लाइट में ऑफर के साथ एयर टिकट बुक करें और घूमने निकल जाएं. इन सभी देशों में रहना और खाना भी बहुत कम बजट में हो जाता है. इसके साथ ही इन देशों में आपको ट्रैवेल का एक अलग ही अनुभव मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: रुबीना दिलै ने बनी ट्विन्स बच्चों की मां, इन Bollywood Celebrities के भी हैं ट्विन्स बच्चे, देखें लिस्ट