Delhi to Dehradun Vande Bharat Fare: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तराखंड को एक खास तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Delhi-Dehradun Vande Bharat Express) की सुविधा दिल्ली से देहरादून को जाने के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है. दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन, उत्ताराखंड की राजधानी देहरादून को तेज गति से जोड़ेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से देहरादून 6 घंटे में पहुंचती थी लेकिन अब 4 घंटे 45 मिनट पर पहुंचेगी. वंदे भारत सिर्फ 6 दिन चलेगी और बुधवार को ये नहीं चलेगी. चलिए आपको इस रूट के बारे में सबकुछ बता देते हैं.
यह भी पढ़ें: Box Office पर 90s की फिल्म ने भी कमाई थी 200 करोड़, 5 फिल्मों का कलेक्शन था कमाल
दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया? (Delhi to Dehradun Vande Bharat Fare)
ट्रेन संख्या 22457 दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार रेलवे स्टेशन से शाम 5 बजकर 50 मिनट बजे शुरू होगी. जो रात 10 बजकर 35 मिनट पर देहरादून स्टेशन पहुंचा देगी. इस ट्रेन की स्टॉपेज मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार पर होगी. दिल्ली से देहरादून के बीच 314 किलोमीटर की दूरी है जो वंदे भारत एक्सप्रेस से आप 4 घंटे 45 मिनट पर पहुंच जाएंगे. पहले इन दोनों शहर के बीच की दूरी तय करने में घंटे का समय लगता था. वंदे भारत हफ्ते में 6 दिन ही चलेगी और बुधवार को इसका संचालन बंद रहेगा 29 मई से ये सफर शुरू होगा.
"At 11 AM today, I will be flagging off the Vande Bharat Express between Delhi and Dehradun," tweets PM Narendra Modi pic.twitter.com/oJdRL9M18r
— ANI (@ANI) May 25, 2023
नई दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से ये ट्रेन 17.50 बजे रवाना होगी जो रात 22.35 बजे पहुंचा देगी. आनंद विहार से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का किराया (Delhi to Dehradun Vande Bharat Fare) 1,065 रुपये है. वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1890 रुपये होगा. इस किराए में कैटरिंग चार्ज शामिल किया गया है और यात्री को सफर के दौरान खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस ट्रेन से देवभूमि जाना दिल्ली वालों के लिए अब आसान हो जाएगा और कम समय में आप पहाड़ों के राज्य में पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर सलमान ने दो दशक बाद रचा था इतिहास, 900 करोड़ कमाई वाली फिल्म को आमिर और ऋतिक ने ठुकराया