आपने एयरपोर्ट (Airport) पर कभी अपना सामान खोया है? अगर ऐसा है, तो शायद आपसे ज्यादा बदकिस्मत कोई नहीं हो सकता. आप जानते होंगे या नहीं, की हर हवाई अड्डे की एक नीति होती है कि यदि आपका बैग या सामान खो गया है, तो उसे 3 महीने के भीतर वापस करना होगा. यदि वस्तु नहीं मिलती है, तो बैग को खोया हुआ माना जाता है. आप भी सोच रहे होंगे कि गुम हुए बैग कहां जाते हैं तो आइए आपके सवाल का जवाब देते हैं.
यह भी पढ़ें:एयरपोर्ट पर इस कार्ड से मुफ्त मिलेगा भरपेट खाना, ऐसे करें इस्तेमाल
अमेरिका के एयरपोर्ट पर खोया सामान कहां जाता है
अमेरिकी हवाईअड्डों पर खोया हुआ अधिकांश सामान बैगेज सेंटर में चला जाता है. ये बैग अमेरिका के अलबामा में 40,000 वर्ग फुट के स्टोर की अलमारियों पर पड़े रहते हैं, जिसे लावारिस सामान केंद्र कहा जाता है. यह बैगेज सेंटर लगभग 5 दशकों से अधिक समय से है और खोए हुए बैगों को बिना किसी सूचना के एयरलाइंस, बस और ट्रेन लाइनों के माध्यम से नीलामी (Auction) के लिए भेज दिया जाता है. बैग को तीन श्रेणियों में बांटा दिया जाता है – चैरिटी, रिसाइक्लिंग और रीसेल.
यह भी पढ़ें:देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट जहां संस्कृत में होता है अनाउंसमेंट, देखें VIDEO
भारत में खोया हुआ सामान का क्या होता है
भारत में ऐसे कोई स्टोर मौजूद नहीं है और आपको यहां अलबामा जितना बड़ा स्टोर भी नहीं दिखेगा. यहां लावारिस सामान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा आयोजित नीलामी के माध्यम से बेचा जाता है. ये नीलामियां आम जनता के लिए भी खुली होती है. आपको बता दें, नीलामियों की जानकारी राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है, साथ ही ऐसे सामानों की प्रदर्शनी के बाद निजी तौर पर नीलाम भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें:विदेश जानें से पहले जान लें ये बड़ा नियम, वरना एयरपोर्ट से लौटा दिए जाएंगे
नीलामी में क्या होता है
इन नीलामियों में अचार के टिन से लेकर महंगे सामान तक की नीलामी की जाती है. यदि आप नीलामी में रुचि रखते हैं, तो आप एएआई द्वारा आयोजित ई-नीलामी में भी भाग ले सकते हैं.