Travel In Longest Train:  अपने जीवनकाल में लगभग सभी ट्रेन में सफर (Travel In Train) जरूर करते हैं. ट्रेन में सफर करना कई बार खूबसूरत सफर की याद बन जाता है तो कभी ये सफर खौफनाक अनुभव भी दे जाता है. ऐसी ही एक ट्रेन है जिसका सफर काफी खौफनाक होती है. खौफनाक सफर अनुभव देने वाली ये ट्रेन मॉरीतानिया देश में चलती है. इस ट्रेन में सफर करना कोई आसान बात नहीं है, क्योंकि इसके लिए लोगों को अपनी जान की बाजी भी लगानी पड़ जाती है.

यह भी पढ़ें: Airport पर खोया हुआ सामान कहां जाता है? जवाब जान कर रह जाएंगे दंग

इसमें नहीं है टॉयलेट 

अगर बात मालगाड़ी (Freight Train) की करें तो इसमें भी सफर करना आसान नही होता. इस ट्रेन में यात्रियों के बैठने लिए न तो सीट्स होती है और न ही टॉयलेट. इसलिए जो यात्री इस ट्रेन में सफर करते हैं वो परेशानियों को आमंत्रित करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: IAS Divya Iyer: बेटे को गोद में लेकर स्पीच दे रहीं IAS क्यों बनीं चर्चा का विषय! जान लें पूरा मामला

यात्रियों के बैठने के लिए सीट नहीं बल्कि कच्चा लोहा होता है.

इस मालगाड़ी ट्रेन में 200 से अधिक डिब्बे होते हैं, और उनमें से 1 डिब्बा यात्रियों के लिए होता है. लेकिन जब बात इस ट्रेन में सफर करने की आती है तो समझ लो कि आफत ही आ गई हो. क्योंकि इसमें सफर करना ‘टेढ़ी खीर’ है. ट्रेन में सफर करने करने के लिए यात्रियों को सीट के बजाय कच्चे लोहे के ऊपर बैठना पड़ता है. बावजूद इसके लोग इस ट्रेन में सफर करते हैं क्योंकि इसमें रोड से सफर करने के मुकाबले बहुत कम समय लगता है.

यह भी पढ़ें: सैंडल न खरीदना दूल्हे को पड़ा भारी, दुल्हन की जिद के चलते खाली हाथ वापस लौटी बारात

फ्री में करते हैं इस ट्रेन में सफर

वो लोग जो जल्दी काम की जगह पर पहुंचना चाहते हैं या फिर अपने दूर रहने वाले रिश्तेदारों से मिलने जाना चाहते हैं इस ट्रेन का सफर करते हैं. ‘बीबीसी’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार लोगों को इन डिब्बों में सफर करने के लिए पैसे भी नहीं देने होते. आपको बता दें कि, इस ट्रेन का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से जीरो डिग्री सेल्सियस तक रहता है.

यह भी पढ़ें: भारत के इन होटल्स में मिलेगी सिर्फ एडल्ट्स को एंट्री, बच्चों पर पूर्ण प्रतिबंध!

रोचक है ट्रेन का इतिहास

मुसीबतों की ये ट्रेन अफ्रीकी देश में चलती है जिसे साल 1963 में शुरू किया गया था.  इस ट्रेन का नाम ट्रेन डू डेजर्ट (Train Du Desert) है और ये ट्रेन बहुत ही तेज गति से चलती है. क्योंकि ये 20 घंटों में लगभग 704 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. सहारा रेगिस्तान (Sahara Desert) से गुजरने वाली इस ट्रेन की लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है.