National Cancer Awareness Day 2023: कैंसर एक जटिल और गंभीर बीमारी मानी गई है. हालांकि आज के दौर में कैंसर का इलाज संभव हो चुका है लेकिन फिर भी अगर समय रहते उसका इलाज नहीं कराया जाता है तो मौत भी हो सकती है. कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता नहीं है इस वजह से बीमारी ना समझ पाने के कारण स्थिति बिगड़ जाती है. इंसान के शरीर में हर जगह पर कैंसर हो सकता है बस कुछ ऐसी जगहें हैं जहां के कैंसर होने के बाद बचने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाती है. कैंसर एक ऐसी बीमारी जो शरीर में जहां होती है वहां के भाग को सड़ा देती है. चलिए आपको कैंसर अवेयरनेस डे के बारे में कुछ अनजानी बातें बताते हैं.
यह भी पढ़ें: National Nachos Day 2023: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय नाचोस दिवस? जानें इतिहास और उद्देश्य
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस क्यों मनाया जाता है? (National Cancer Awareness Day 2023)
सितंबर 2014 में पहली बार राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस समारोह की घोषणा की गई थी. जिसकी शुरुआत भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की थी. सितंबर 2014 में एक समिति का गठन हुआ जिसमें निर्णय लिया गया कि 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस (National Cancer Awareness Day) मनाया जाएगा. कैंसर का पता शीघ्र लगे और इलाज शुरू हो सके इस दिन को मनाने का यही उद्देश्य रहा है. जागरुकता पैदा होगी तो लोगों को इसका प्रथम चरण पता चलेगा और लोगों की जान बचाई जा सकती है. अगर कैंसर का पता पहले चल जाता है तो 90 प्रतिशत उम्मीद है कि उसका इलाज हो सकता है. डॉ हर्षवर्धन ने एक राज्य स्तर कैंसर नियंत्रण प्रक्रिया शुरू की जिसमें कैंसर का इलाज खोजने के लिए शीघ्र पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. साल 1975 में कैंसर के इलाज की सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम शुरू हुआ था.
राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस 2023 थीम (National Cancer Awareness Day 2023 Theme)
हार्ट अटैक के बाद कैंसर ऐसी दूसरी बीमारी है जो जानलेवा साबित हो सकती है. हर साल इससे 10 लाख लोगों की मौत हो रही है. कैंसर एक विश्वव्यापी बीमारी है जो लगभग सभी उम्र में हो जाती है. 7 नवंहर को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस 2023 दिवस मनाया जाता है और हर साल इसको लेकर थीम भी बदली जाती है. जगह जगह कैंप लगते हैं और इसके प्रति लोगों को जागरुक किया जाता है. अगर कैंसर की पहचान शीघ्र हो जाए और समय से इलाज शुरू हो जाए तो कैंसर का इलाज भी संभव है. लोंगो के बीच इसी वजह से इस दिन को लेकर जागरुकता होनी चाहिए जिससे लोगों को परेशानी कम हो. राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस 2023 थीम अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. फिर भी इसको लेकर जागरुकता कुछ सरकारी तो कुछ प्राइवेट चिकित्सिक क्षेत्र वाले कराते हैं.
यह भी पढ़ें: World Tsunami Awareness Day 2023 Theme: विश्व सुनामी जागरूकता दिवस की थीम क्या है? जानें इतिहास और उद्देश्य