Happy Birthday Khatu Shyam Wishes: आज के समय में आपने खाटू श्याम का नाम खूब सुना होगा. ‘हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा’ ये स्लोगन आपने बहुत से लोगों से सुना होगा लेकिन बहुत से लोगों को खाटू श्याम के बारे में पता नहीं है. खाटू श्याम कलयुग के ऐसे देवता हैं जिनकी मान्यता खूब हो रही है. राजस्थान में जयपुर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर खाटू श्याम का भव्य मंदिर बना है. हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी दिन देव उठनी एकादशी भी होती है. इस साल ये दिन 23 नवंबर के दिन पड़ा है और ऐसे में आपको खाटू श्याम के भक्तों को शुभकामनाएं भेजनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Delhi to Khatu Shyam Distance: दिल्ली से खाटू श्याम जी के मंदिर कैसे जाएं? यहां पाएं पूरी जानकारी

खाटूश्याम बाबा को बर्थडे पर भेजें हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Khatu Shyam Wishes)

1.प्यार की अनोखी मूरत हो तुम,
जिंदगी की एक जरूरत हो तुम
फूल तो खूबसूरत होते ही हैं
पर फूलों से भी खूबसूरत हो तुम
जय श्री श्याम, हैप्पी बर्थडे खाटू श्याम

Happy Birthday Khatu Shyam Wishes
हिंदू धर्म में खाटू श्याम जी की विशेष मान्यता है .(फोटो साभार: Twitter/@LalBabu653)

2.बाबा तुमने अपनी आखों में नूर छुपा रखा है
होश वालों को दीवाना बना रखा है
नाज कैसे ना करूं तुम पर प्यारे
नुझ जैसे नाचीज को खास बना रखा है
जय श्री श्याम, खाटू श्याम के बर्थडे की शुभकामनाएं

3.इतना क्या कम है उपकार तेरा,
इज्जत की रोटी खाता परिवार मेरा
कैसे भुलुंगा ये एहसान तेरा
हाथ किसी के आगे फैला ना मेरा
जय श्री श्याम, हैप्पी बर्थडे खाटू श्याम

4.मुझे ना स्वर्ग चाहिए ना धन-दौलत
मुझे बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए
हैप्पी बर्थडे खाटू श्याम बाबा, जय श्री श्याम

5.चिंता मत करो एक दिन श्याम बाबा तुम्हे
तुम्हारी सारी खोई हुई मुस्कुराहट लौटाएंगे
और तुम फिर से पहले की तरह खिलखिलाओगे
हैप्पी बर्थडे खाटू श्याम बाबा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, खाटूश्याम जी का मंदिर भारत के राजस्थान के सीकर जिले में बनाया गया है. बाबा खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल का बतााय जाता है. पौराणिक कथाओं में खाटू श्याम मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना बताया गया है. ऐसी कहानी है कि खाटू श्याम महाभारत काल के भीम के पोते और घटोत्कच के बेचे बर्बरीक हैं. उनकी ही पूजा खाटू श्याम के रूप में होती है. बर्बरीक बचपन से ही वीर योद्धा के गुणों से परिपूर्ण थे और उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त था. उनकी पूजा की मान्यता कलयुग में बताई गई थी जो आज देखने को मिल रही है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2023 Date: तुलसी विवाह कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व