10 Sikh Gurus Names: भारत में कई सारे धर्मों को माना जाता है. इसमें से सिख धर्म भी एक है जिसकी स्थापना गुरु नानक साहेब ने किया था. सिख धर्म में कई पर्वों को महत्वता दी गई है लेकिन सबसे धूमधाम से गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2023) मनाई जाती है. गुरु नानक देव जी का जीवन दूसरों की भलाई में गुजरा और उन्होंने अपने उपदेशों से लोगों हमेशा कृतज्ञ किया है. सिख समुदाय में कई गुरुओं को माना जाता है लेकिन गुरु नानक देव जी सबसे अहम और पूज्नीय माने गए हैं. इस साल 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी और इस मौके पर हम आपको सिख धर्म के 10 गुरुओं के नाम आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2023 Date: कब है गुरु नानक जयंती? यहां जानें दिन, तारीख और महत्व

सिखों के 10 गुरुओं के नाम क्या हैं? (10 Sikh Gurus Names)

27 नवंबर के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी क्योंकि ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक जी का जन्म हुआ था. सिख धर्म के गुरुओं की व्याख्यान तो खूब सुनने को मिली होगी लेकिन यहां आपको 10 सिख गुरुओं के नाम बताएंगे.

1.गुरु नानक देव: इनका जन्म 15 अप्रैल 1469 को हुआ था. बहुत से लोग उनकी जयंती कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को भी मनाते हैं. मान्यता है कि 20 अगस्त 1507 को नानक जी गुरू बने थे और 22 सितंबर 1539 को 69 की आयु में इनका निधन हो गया था.

2.गुरु अंगद देव: इनका जन्म 31 मार्च 1504 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 7 सितंबर, 1539 को ये गुरु बने थे. इनका निधन 29 मार्च 1552 को 48 वर्ष की आयु में हो गया था.

3.गुरु अमर दास: इनका जन्म 5 मई 1479 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 26 मार्च 1552 को गुरु बने थे. इनका निधन 1 सितंबर 1574 को 95 वर्ष की आयु में हुआ था.

4.गुरु राम दास: इनका जन्म 24 सितंबर 1534 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 1 सितंबर 1574 को गुरु बने थे. इनका निधन 1 सिंतबर 1581 को 46 वर्ष की उम्र में हुआ था.

5.गुरु अर्जुन देव: इनका जन्म 15 अप्रैल 1563 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 1 सितंबर 1581 को गुरु बने थे. इनका निधन 30 मई 1606 को 43 वर्ष की आयु में हुआ था.

6.गुरु हरगोबिंद: इनका जन्म 19 जून 1595 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 25 मई 1606 को गुरु बने थे. इनका निधन 28 फरवरी 1644 को 48 वर्ष की आयु में हुआ था.

7.गुरु हर राय: इनका जन्म 16 जनवरी 1630 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 मार्च 1644 को गुरु बने थे. इनका निधन 6 अक्टूबर 1661 को 31 वर्ष की आयु में हुआ था.

8.गुरु हर किशन: इनका जन्म 7 जुलाई 1656 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 अक्टूबर 1661 को ये गुरु बने थे. इनका निधन 30 मार्च 1664 को 7 वर्ष की आयु में हुआ था.

9.गुरु तेग बहादुर: इनका जन्म 1 अप्रैल 1621 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 मार्च 1665 को ये गुरु बने थे. इनका निधन 11 नवंबर 1675 को 54 वर्ष की आयु में हुआ था.

10.गुरु गोबिंद सिंह: इनका जन्म 22 दिसंबर 1666 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 नवंबर 1675 को ये गुरु बने थे. इनका निधन 7 अक्टूबर 1708 को 41 वर्ष की आयु में हो गया था.

यह भी पढ़ें: Animal Release Date: कब रिलीज होगी ‘एनिमल’? यहां पाएं फिल्म की कास्ट, डायरेक्टर, बजट समेत पूरी जानकारी