Animal Release Date: फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म एनिमल के चर्चे काफी समय से हैं और इसकी कई रिलीज डेट आईं लेकिन वो टलती गईं. अब फाइनली फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है. इस दिन विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर (Vicky Kaushal Sam Bahadur) भी रिलीज होगी जो भारत-पाक युद्ध पर बनी है. फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर का ऐसा रूप देखने को मिलेगा जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल को किसने प्रोड्यूस किया है, किसने डायरेक्ट किया है और भी इससे जुड़ी तमाम बातें चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2023 Date: तुलसी विवाह कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

फिल्म एनिमल कब रिलीज होगी? (Animal Release Date)

1 दिसंबर 2023 को फिल्म एनिमल वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन Sandeep Reddy Vanga ने किया है जिन्होंने अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. संदीप ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है और इसे एडिट भी किया है. फिल्म एनिमल का बजट (Animal Movie Budget) 100 करोड़ के आस-पास बताया गया है. फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी और प्रणय रेड्डी वांगा ने संभाला है. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ती डिमरी, परीणीति चोपड़ा, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला, प्रेम चोपड़ा, सुरेश ओबरॉय, शरत सक्सेना, शक्ति कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi to Khatu Shyam Distance: दिल्ली से खाटू श्याम जी के मंदिर कैसे जाएं? यहां पाएं पूरी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म एनिमल में ट्रेलर के जरिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये रणबीर के करियर की बेस्ट फिल्म हो सकती है. इसमें रणबीर कपूर और अनिल कपूर पिता और बेटे के रोल में नजर आए हैं. इससे पहले रणबीर कपूर ने रॉकस्टार, ये जवानी है दीवानी, संजू, तमाशा, बर्फी, तू झूठी मैं मक्कार, ब्रह्मास्त्र, बचना ऐ हसीनो, अजम प्रेम की गजब कहानी, जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म एनिमल पहले दिन 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Khichdi 2 Box Office Collection Day 7: एक हफ्ते में ‘खिचड़ी 2’ ने कितनी कमाई की? जानें कलेक्शन