Khichdi 2 Box Office Collection Day 7: बचपन में अगर आपने खिचड़ी धारावाहिक देखा है तो आप फिल्म फिल्म खिचड़ी 2 (Khichdi 2: Mission Paanthukistan) जरूर देखने जाएंगे. फिल्म में आपको ऐसी कॉमेडी देखने को मिलेगी जिसमें आप हंसते हुए लोट-पोट हो जाएंगे. फिल्म की कमाई ठीक-ठाक हो रही है. फिल्म में आपको वही पुराने कैरेक्टर नजर आएंगे जिनको आपने टीवी सीरियल खिचड़ी में लोगों को हंसाते देखा होगा. फिल्म खिचड़ी 2 बहुत ही कम बजट में बनी है और इसकी कमाई 1 हफ्ते में उम्मीद से ज्यादा हुई है. फिल्म खिचड़ी 2 ने 7 दिनों में कितनी कमाई की है चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2023 Date: तुलसी विवाह कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

फिल्म खिचड़ी 2 ने 7 दिनों में कितनी कमाई की? (Khichdi 2 Box Office Collection Day 7)

आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म खिचड़ी 2 का निर्माण जमनादास मजेथिया (शो में बने हिमांशु) ने किया है. टीवी सीरियल को भी इन दोनों ने ही बनाया था और ये दोनों शो में एक्टिंग भी करते हैं. फिल्म खिचड़ी 2 को 10 में से 6 आईएमडीबी रेटिंग मिली है और इसके साथ ही खिचड़ी का भव्य प्रीमियर मुंबई में रखा गया. जिसमें टीवी जगत के लगभग सभी सितारे शामिल हुए. फिल्म खिचड़ी 2 ने पहले दिन 1.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 39 लाख रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने पांचवे दिन 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने छठवें दिन 38 लाख रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने सातवें दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने एक हफ्ते में 4.20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म देखकर आप शर्तियल लोटपोट जरूर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Khatu Shyam Wishes: खाटूश्याम बाबा को बर्थडे पर भेजें हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म खिचड़ी 2 में मुख्यरूप से सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, जमनादास मजेथिया, अनंग जेसाई, राजीव मेहता नजर आए हैं. इनके अलावा फिल्म में हैरी जोश, अनंत विधात, किर्ती कुलकर्णी, फराह खान, फ्लोरा सैनी, प्रतीक गांधी, कीकू शारदा, देवेन भोजानी और परेश गनत्रा जैसे सितारे नजर भी नजर आए हैं. फिल्म खिचड़ी 2 कॉमेडी से भरपूर है और इसमें आपको पुराने सभी अंदाज देखने को मिलेंगे और वही अंदाज आपको हंसने पर मजबूर भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi to Khatu Shyam Distance: दिल्ली से खाटू श्याम जी के मंदिर कैसे जाएं? यहां पाएं पूरी जानकारी