Salaar Box Office Collection Day 8: साउथ सिनेमा की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. उनमें अब सालार का नाम भी जुड़ गया है और ये रिकॉर्ड भी प्रभास के नाम ही आया. इसके पहले उनकी फिल्में बाहुबली के दोनों पार्ट्स ने 2000 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. अब फिल्म साार भी प्रभास की सफलता की कहानी कहेगी. फिल्म सालार ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ की कमाई की और अभी तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. फिल्म सालार ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘Dhoom 4’ में चोर बनकर शाहरुख खान मचाएंगे धूम? जानें क्या है सच्चाई
फिल्म सालार ने अभी तक कितनी कमाई की? (Salaar Box Office Collection Day 8)
फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर है जिसमें अलग कहानी देखने को मिलेगी. प्रभास की पिछली कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं अब इसका हिट होना बहुत जरूरी है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म सालार ने पहले दिन 90.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 56.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 62.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 46.03 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांचवे दिन 24.09 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने 6वें दिन 15.01 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने सातवें दिन 5.13 करोड़ का कलेक्शनक किया है. फिल्म ने आठवें दिन 5.47 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म सालार ने 8 दिनों में 313.47 करोड़ का कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सालार का बजट 270 करोड़ रुपये है और अब इसका कलेक्शन बजट को पार कर गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म सालार ने बंपर ओपनिंग की है जिसने पहले दिन 95 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना दिया है. इस फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म जवान के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की ओपनिंग की थी जिसका रिकॉर्ड सालार ने तोड़ा है. फिल्म सालार का बजट अब निकाल लिया गया है और अब फिल्म प्रॉफिट कमाएगी. इस फिल्म का निर्देशन केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम रोल में नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: थलापति विजय की फिल्म लियो का आएगा दूसरा पार्ट? मेकर्स ने किया खुलासा