Dunki Box Office Collection Day 8: राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने अपने निर्देशन में 6वीं फिल्म डंकी बनाई. ये फिल्म भी सुपरहिट हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म डंकी की कहानी लोगों को खूब पसंद आई और थिएटर्स से लोग अपने आंसु पोछते हुए बाहर निकले. फिल्म डंकी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) समेत पूरी स्टारकास्त के काम की तारीफ हो रही है. फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से दोगुना ज्यादा की कमाई की है और अभी तक कितना कमाया चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: थलापति विजय की फिल्म लियो का आएगा दूसरा पार्ट? मेकर्स ने किया खुलासा

फिल्म डंकी ने 8 दिनों में कितनी कमाई की? (Dunki Box Office Collection Day 8)

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी छठवीं फिल्म डंकी अब रिलीज हो चुकी है. फिल्म का इंतजार काफी समय से शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के फैंस को है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म डंकी ने पहले दिन 29.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 20.12 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 25.61 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 30.07 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने पांचवे दिन 24.32 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने छठवें दिन 11.56 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने सातवें दिन 10.54 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने आठवें दिन 3.23 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म डंकी ने 8 दिनों में 155.28 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट 120 करोड़ के आस-पास बताया गया और फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है. अब ये फिल्म प्रॉफिट कमा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ के पार की कमाई कर ली है और इसे खूब प्यार भी मिल रहा है. डंकी का मतलब होता है गैर कानूनी तरीके से दूसरे देश में प्रवेश करना. लेकिन फिल्म में इसका मतलब अपनों के लिए अपनों से दूर होना बताया गया है. इसमें तापसी पन्नू, विक्रम कोच्चर, अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल की कहानी को दिखाया गया है जिन्हें लंदन जाने के लिए VISA नहीं मिलता है. वो सारे कानूनी तरीके अपनाते हैं लेकिन वीजा मिलना मुश्किल हो जाता है तभी वो लोग डंकी करके लंदन पहुंचते हैं. इन सबमें उनकी मदद हार्डी यानी शाहरुख खान करते हैं. फिल्म में विक्की कौशल का कैमियो क्योंकि उनकी डेथ हो जाती है. फिल्म में कॉमेडी है, रोमांस है, इमोशन है और ढेर सारा ड्रामा है.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान थे इन दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों की पहली पसंद, निर्देशक न किया खुलासा!