Delhi to Khatu Shyam Distance: इस समय आप अक्सर खाटू श्याम जी के बारे में सुन रहे होंगे. सोशल मीडिया हो या लोगों की बातचीत हो, ज्यादातर लोग उनकी बात करते हैं. खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के शेखावाटी के सीकर जिले में है जहां खाटू श्याम जी बाबा विराजमान हैं. पूरे देश में दिल्ली केंद्र में है और अगर आपको दिल्ली से खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाना है तो 2 दिनों में घूमकर आप वापस आ सकते हैं. इस वीकेंड आप परिवार के साथ श्री खाटू श्याम जी के मंदिर जाएं और उनका आशीर्वाद पाएं.

यह भी पढ़ें: Rang Panchami 2023 Upay: रंग पंचमी पर करें ये उपाय, दूर होंगी सभी कष्ट, घर आएगी मां लक्ष्मी

दिल्ली से खाटू श्याम जी के मंदिर कैसे जाएं? (Delhi to Khatu Shyam Distance)

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ‘हारा हूं बाबा..’ ये गाना खूब फेमस हुआ. उस गाने में खाटू श्याम जी का जिक्र है और लोगों में उत्सुकता रही कि उनके बारे में जानें. अब यहां हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं. ना सिर्फ भारत के कोने-कोने से बल्कि विदेश से भी लोग यहां खाटू श्याम जी के दर्शन करने आते हैं. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और खाटू श्याम जी जाना चाहते हैं तो कई उपाय हैं जाने के, चलिए आपको इसकी डिटेल्स देते हैं.

कार से (By Car): अगर आप दिल्ले में रहते हैं और कार से खाटू श्याम जी के मंदिर जाना चाहते हैं तो 6 घंटे 48 मिनट यानी लगभग 7 घंटे वहां पहुंचने में लगेंगे. दिल्ली से खाटू श्याम जी मंदिर की दूरी करीब 479 किलोमीटर होगी. अगर आप NH 48 पकड़ेंगे तो 7 घंटे और अगर NE 4 हाईवे पकड़ेंगे तो 20 मिनट और लगेंगे.

Delhi to Khatu Shyam Distance
लंबे इंतजार के बाद खुलेगा खाटू श्याम मंदिर.(फोटो साभार: Twitter/@Hemant_sin)

बस से (By Bus): अगर आप दिल्ली से फरीदाबाद जा सकते हैं तो यहां से डायरेक्ट मंदिर जाने के लिए बस सेवा शुरू की गई है. ग्रेटर फरीदाबाद के रूट संख्या 905 पर यात्रियों को सेक्टर 85 पुरी प्राणायाम से सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के बीच 15 मिनट पर शुभगमन बस सेवा मिल जाएगी. इसका किराया 350 रुपये है. ये बस सुबह 9 बजे वल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होती है और खाटू श्याम जी के मंदिर पर ही छोड़ेगी. वापसी में अगले दिन सुबह 7 बजे खुलती है जो उसी बस स्टैंड पर उतारती है. इसके अलावा बस से भी आप प्राइवेट बसों में सीट बुक करके मंदिर पहुंच सकते हैं. इसमें आपको 6 से 7 घंटे लगेंगे.

ट्रेन से (By Train): नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से तीन से 4 ट्रेन चलती हैं जो आपको जयपुर, रिंगस जंक्शन जैसे स्टेशन पर छोड़ेगी. यहां से आपको बस की सुविधा से मंदिर जाना होगा जो 18 से 25 किलो मीटर की दूरी पर है.

यह भी पढ़ें: Rang Panchami 2023: कब मनाई जाएगी रंग पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व