Vivah Muhurat 2023 Dates: सनातन धर्म में हर संस्कार का अपना महत्व है. लेकिन संसार चलाने के लिए शादी करना बहुत जरूरी माना गया है. शादी दो इंसान का मिलन नहीं बल्किदो परिवारों का मिलन होता है जिसमें कई सारी रस्मों को महत्वपूर्ण माना गया है. हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के दिन ही शादी होती है जिसे हिंदू पंचांग के अनुसार पंडित निकालते हैं. ऐसी मान्यता है कि अशुभ मुहूर्त में किये गए विवाह का असर जोड़े पर नकारात्मक प्रभावों को डालता है और यही वजह है कि विवाह जैसे शुभ कार्य अच्छे मुहूर्त में ही करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कौन हैं वीर दास? जिन्हें मिला बेस्ट कॉमेडियन का Emmy Awards 2023
कब से शुरू हो रहा है शादियों का सीजन? (Vivah Muhurat 2023 Dates)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देव उठानी एकादशी के बाद शादी विवाह को लेकर शुभ लग्न शुरू होते हैं. इस साल देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2023) 23 नवंबर को है और इसी दिन तुलसी विवाह (Tulsi Vivah 2023) भी है. वहीं शादियों का सीजन इस साल 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, नवंबर महीने में विवाह का मुहूर्त 24 नवंबर, 29 नवंबर को है जबकि 3 दिसंबर, 4 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 10 दिसंबर, 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर तारीखों को शादी के लग्न बताए गए हैं. 16 दिसंबर से धनु मास आरंभ होने के कारण विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम जनवरी तक रुक जाएंगे.
यह भी पढ़ें: T20 Series IND vs AUS: टी20 में ऑस्ट्रेलिया और भारत का पूरा शेड्यूल क्या है? जानें टीम में कौन-कौन है
भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा से जागत हैं और देवउठनी एकादशी उसी दिन मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि विवाह के कार्यक्रम भगवान विष्णु के जागने के बाद ही मनाने चाहिए जिससे उनका आशीर्वाद शादीशुदा जोड़े को मिल सके. उसी दिन भगवान विष्णु के अवतार शालीग्राम का विवाह तुलसी से हुआ था और इस दिन शादियों के खूब मुहूर्त बताए गए हैं. हिंदू धर्म में खरवास, सावन, आषाढ़, अश्विन जैसे माह में शादी नहीं करनी चाहिए. शादी का विशेष महत्व होता है क्योंकि हिंदू धर्म में शादी बड़ी बात होती है और एक बार इस बंधन में बंधने वाले अलग नहीं हो सकते. ऐसी मान्यता शास्त्रों में बताई गई है जिसका पालन लोग करते हैं.
यह भी पढ़ें: UDISE Code क्या होता है? यहां पाएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी