Who is Veer Das: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में एक Emmy Awards 2023 हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित हुए. इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 में इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दो भारतीय सीरीज नॉमिनेट हुई है जिसमें एक्ट्रेस शेफाली शाह की Delhi Crime Season 2 भी शामिल है. इसके अलावा वीर दास की कॉमेडी स्पेशल वीर दास: लैंडिंग नॉमिनेट हुई थी. नेटफ्लिक्स स्पेशल वीर दास लैंडिंग में कॉमेडियन ने भारतीय और अमेरिकी संसक्तियों के बारे में बताया है. विनर बने वीर दास से जुड़ी तमाम बातें फैंस जानना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 Series IND vs AUS: टी20 में ऑस्ट्रेलिया और भारत का पूरा शेड्यूल क्या है? जानें टीम में कौन-कौन है

कौन हैं वीर दास? (Who is Veer Das)

31 मई 1979 को देहरादून में वीर दास का जन्म हुआ जिन्हें शुरू से एक्टर बनना था. वीर दास नाइजीरिया और भारत में पले-बढ़ें हैं. इन्होंने नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल और नाइजीरिया के लॉरेंस स्कूल में पढ़ाई की है. वीर दास ने टीनएज में US चले गए और वहीं से थिएटर्स भी कर चुके हैं. इनके ग्रैंड पैरेंट्स बंगाली फिल्मों में एक्टिव रहे हैं. वीर दास ने जून चैनल पर टीवी होस्ट किये हैं और इसके अलावा VJ के रूप में भी काम किया है. वीर दास ने सब टीवी के लो कर लो बात से अभिनय की शुरुआत की है. इसके बाद द ग्रेट कॉमेडी शो में भी जा चुके हैं. वीर दास ने साल 2014 में शिवानी माथुर के साथ लव मैरिज की थी. वीर दास को फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का भी अवॉर्ड मिला. बदमाश कंपनी, शिवाय, लव आज कल, पटेल की पंजाबी, संता बंता प्राइवेट लिमिटेड, रिवॉल्वर रानी, अमित साहनी की लिस्ट, गो गॉन गोआ शादी के पहले जैसी फिल्मों में काम किया है.

44 साल में वीर दास को सबसे बड़ी उपलब्धि मिली है. नेटफ्लिक्स पर वीर दास: लैंडिंग कॉमेडियन ने भारतीय और अमेरिकी संस्कृतियों के बीच संबंध के बारे में बात की है. इससे पहले अपने नॉमिनेशन के बारे में बात करते हुए वीर दास ने बताया था कि उन्हें लगता है कि भारत के बाहर ग्लोबल कॉमेडी आवाज के लिए दुनिया में एक अनूठी जगह बनाई है. वीर दास की एमी जीत ना सिर्फ उनका व्यक्तिगत जीत है बल्कि भारत के लिए गौरव का क्षण है. वीरदास ने इसके लिए थैंक्स कहते हुए लिखा, ‘ब्राह्मांड एक पूर्ण चक्र है. इसलिए बन धन्यवाद कहना चाहता हूं अगर वहां कोई भी कभी अंधेरे में है तो सूरज की रोशनी तक रुके और जान लें कि प्यार आपको ढूंढ लेगा.’

यह भी पढ़ें: UDISE Code क्या होता है? यहां पाएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी