T20 Series IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. टी20 सीरीज में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 20 नवंबर की रात किया गया है और जिसमें सूर्यकुमार टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं. इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है. टी20 सीरीज के पांच मैच कब-कब होंगे, समय क्या है और कहां होंगे चलिए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: UDISE Code क्या होता है? यहां पाएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी

टी20 में ऑस्ट्रेलिया और भारत का पूरा शेड्यूल क्या है? (T20 Series IND vs AUS)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को होना है. इस सीरीज के मुकाबले विशाखापत्तनम, तरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद जैसे शहरों में खेला जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे खेला जाएगे. बीसीसीआई ने इसको लेकर ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘टीम इंडिया स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो खेला जाएगा उसकी टीम अनाउंस कर दी गई है.’

बीसीसीआई के अनुसार, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी टी20 सीरीज खेलेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा खिलाड़ी शामिल होंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया था और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम छठवीं बार वर्ल्ड कप किया है. अब ये सीरीज किसके नाम होगी इसके लिए इंतजार करना होगा. यहां आपको आने वाले मैच का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं.

पहला मैच- 23 नवंबर दिन गुरुवार, राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम
दूसरा मैच- 26 नवंबर दिन रविवार, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा मैच- 28 नवंबर दिन मंगलवार, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा मैच- 01 दिसंबर दिन विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर
पांचवां मैच- 03 दिसंबर दिन राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 9: ‘टाइगर 3’ ने अभी तक कितनी कमाई की? जानें कलेक्शन