हालही में हर तरफ हुई भीषण बारिश के चलते हर तरफ मच्छरों (Mosquitoes) का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में मच्छरों के प्रकोप के कारण ब्रेन मलेरिया (Brain Malaria) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गौरतलब है कि ब्रेन मलेरिया से पीड़ित लोगों में वयस्कों की तुलना में बच्चों की संख्या अधिक है. ऐसे में इस दिमागी बुखार से बचने के लिए इसके बारे में पूरी जानकारी मौजूद होना बेहद जरूरी है. ताकि उचित उपाय कर के इससे अपना बचाव किया जा सके. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है ब्रेन मलेरिया, लक्षण और इसका इलाज क्या है. 

यह भी पढ़ें: क्यों बढ़ जाती है ठंड में एलर्जी की समस्या? जानें कारण और बचाव के उपाय

क्या है ब्रेन मलेरिया? (What is Brain Malaria?)

ब्रेन मलेरिया एक खतरनाक बीमारी है. अगर समय पर इसका ध्यान न दिया जाए तो इससे व्यक्ति की मौत तक हो सकती है. समान्य रूप से यह माना जाता है कि यह बीमारी मादा एनाफिलीज मच्छर द्वारा काटने से फैलती है. मच्छर द्वारा प्लॅस्मोडियम नामक पैरासाइट मनुष्य के शरीर में रक्त द्वारा प्रवेश कर ब्रेन मलेरिया का कारण बन जाता है.

यह भी पढ़ें: Immunity को मजबूत करता है अंजीर, जान लें इससे मिलने वाले 5 चमत्कारी फायदे

ब्रेन मलेरिया के लक्षण

एक्सपर्ट्स की मानें, तो बरसात के बाद हर तरफ गंदगी बढ़ जाती है और मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ जाता है. ऐसे में मच्छरों के काटने के कारण लोग बीमार पड़ जाते हैं. ऐसे में व्यक्ति को तेज बुखार के साथ शरीर में ऐंठन होना व ठंड लगना, दिन में बुखार उतर जाने व रात में ठंड के साथ हो जाना, चमकी होना और तेज बुखार के साथ व्यक्ति का बेहोश हो जाना ब्रेन मलेरिया के लक्षण में शामिल है.

यह भी पढ़ें: ब्लड प्रेशर समेत वजन को भी नियंत्रण में ला देगा पिंड खजूर, जानें 5 फायदे

ब्रेन मलेरिया से बचाव के उपाय

ब्रेन मलेरिया की चपेट में आने से बचने के लिए हमें कुछ विशेष उपायों को करने की आवश्यकता होती है. ऐसे में कोशिश भर में खुले में नहीं सोना चाहिए, रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए, घर में कहीं भी पानी इकट्ठा न होंने न दें, साफ पानी ही पिएं, कूलर वगैरह में पानी हो तो उसे तुरंत हटा दें, पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े पहनें, कई दिन बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराएं और डॉक्टर से संपर्क करें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)