आज के समय अधिकतर लोग दिनभर के काम में व्यस्त होने की वजह से अपने खाने-पीने पर अच्छे से ध्यान नहीं दें पाते. इसी वजह से लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है.डायबिटीज (Diabetes) की परेशानी से बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. लगातार ब्लड शुगर (Blood Sugar) लेवल हाई रहने की वजह से फुट अल्सर,आंखों की रोशनी कम होना, हार्ट स्ट्रोक और स्किन और यूरिन इंफेक्शन की समस्या हो सकती है.

अगर आपका ब्लड ​शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. तो यहां बताई गई सब्जियों का सेवन के द्वारा आप ब्लड शुगर को कंट्रोल में कर सकते हैं.आइए जानते हैं कौन सी वो सब्जियां है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में होंठ फटने से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, जानें तरीका

गाजर भी है फायदेमंद

जी न्यूज़ के लेख के अनुसार, गाजर डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होती है. ये लो-कार्ब का सबसे अच्छा विकल्प है. गाजर में कैरोटेनॉएड्स, कार्बोहाइड्रेट्स, विटामिन ए, फाइबर आदि होते हैं, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए हेल्दी होते हैं. डायबिटीज रोगियों के लिए गाजर इसलिए भी फायदेमंद है. क्योंकि गाजर में मौजूद शुगर आसानी से पच जाता है. गाजर खाने से मधुमेह कंट्रोल में रहता है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए 1 बार जरूर पिएं ये Healthy Drink, होंगे गजब के फायदे

पत्तागोभी से ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

पत्तागोभी भी डायबटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है. पत्तागोभी में कैलोरी कम होती है और फाइबर काफी अधिक होता है. इस वजह से ये डायबिटीज के मरीजों के लिए आदर्श सब्जी है.

पत्ता गोभी विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. यदि आपको ब्लड शुगर कंट्रोल करना हैं. तो आप डाइट में पत्ता गोभी को जरूर शामिल करे. इसको आप सलाद में भी प्रयोग कर सकते हैं. साथ ही आप आलू की सब्जी के साथ भी इसका प्रयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गन्ने के जूस में मिला लें बस ये एक चीज, मिलेगी खांसी-जुकाम से राहत

खीरे से भी मिलेगा फायदा

खीरा न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है बल्कि ये डायबिटीज मरीज के ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मददगार होता है. खीरे में 90 प्रतिशत पानी होता है. गर्मी के मौसम में आपको खीरा अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

खीरे के सेवन से शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती है. इसमें भी स्टॉर्च बिल्कुल नहीं होता है. ऐसे में यह आपके लिए काफी फायदेमंद है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: वॉक के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, आज ही इन बुरी आदतों को करें दूर