Platelets Booster: इन दिनों हर तरफ डेंगू (Dengue Treatment) का भयंकर कहर देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में भीषण मारामारी देखने को मिल रही है. एक मरीज ठीक नहीं हो पा रहा है और दूसरा मरीज रेडी है उसकी जगह लेने के लिए. आपको बता दें कि डेंगू से संक्रमित मरीजों की प्लेटलेट्स (Dengue Platelets Recovering Home Remedies) लगातार घटना शुरू हो जाती है और समय पर इनकी रिकवरी न की जाए, तो मरीज की जान जा सकती है. बता दें कि ऐसे में सेहत का खास ध्यान रखना जरूरी है. पपीते के पत्ते प्लेटलेट्स बढ़ाने में काफी कारगर होते हैं, इसीलिए डेंगू से बचाव के लिए इसके सेवन की सलाह दी जाती है. ऐसे में इसका जूस बनाकर पीना मरीज के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Dental Problem: दांतों की कैविटी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, नहीं निकलवाने पड़ेंगे दांत

डेंगू फैलाने में मुख्य भूमिका मच्छरों की होती है. मादा मच्छर के काटने से ही व्यक्ति डेंगू का शिकार हो जाता है. खास बात यह है कि डेंगू वाले मच्छर ज्यादातर साफ-सुथरी जगह पर पाए जाते हैं. डेंगू टाइप-1, टाइप-2, टाइप-3, टाइप-4 के होते हैं. इसे आम भाषा में हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं. इसके सबसे ज्यादा मामले अक्टूबर-नवंबर महीने में ही सामने आते हैं. ऐसे में सावधानियां बरतना और खान-पान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. पपीते के पत्तों का जूस, डेंगू के केस में रामबाण माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि पपीते के पत्तों का जूस कैसे तैयार किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: जुकाम-खांसी को दूर करने के लिए अपनाएं घरेलू ये उपाय, जल्द मिलेगी राहत

पपीते के पत्ते का जूस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

1- पपीते के पत्ते

2- काली मिर्च

3- तुलसी के पत्ते

4- गिलास पानी

5- कॉटन का रूमाल

यह भी पढ़ें: Shoes Smell Removing Ideas: जूतों से आने वाली बदबू से हैं परेशान? तो अपनाएं ये टिप्स

पपीते के पत्तों का जूस ऐसे करें तैयार  Papaya Leaf Juice Recipe

1- सबसे पहले पपीते के पत्ते को अच्छे से धोकर साफ सुथरी प्लेट में रख लें. 

2- इन पत्तों को छोटे छोटे टुकड़ों में डिवाइड कर लें और डंठल फेंक दें.

3- इसके बाद इन सभी पत्तों को काली मिर्च, तुलसी पत्ते, पानी के साथ अच्छे से ग्राइंड कर लें.

4- ये बिल्कुल चटनी की तरह बन जाएगा.

5- फिर इस मसाले को निकालकर, कॉटन के रूमाल में रख कर निचोड़ लें इस तरह से आपका जूस तैयार हो जाएगा. 

6- अब आप इसका सेवन करें, डेंगू से बचाव या फिर रिकवरी में काफी मदद मिलेगी.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)