आपने डेंगू (Dengue) फैलाने वाले मच्छर (Mosquito) के बारे में तो सुना ही होगा, इसका नाम मादा एडीज एजिप्टी (Female Aedes Aegypti)है, यह बात आप भी जानते होंगे. क्या आप जानते हैं कि मच्छरों की लगभग 3500 प्रजातियां हैं? इनमें से कुछ ही ऐसे हैं जो अपने अंडों के विकास के लिए मानव रक्त पीते हैं. इस समय डेंगू के मामले काफी बढ़ रहे हैं. ऐसे में मादा एडीज एजिप्टी मच्छर की पहचान करना जरूरी है ताकि इसे नष्ट किया जा सके.

कौन यह भी पढ़ें: Dengue में कितना होना चाहिए प्लेटलेट काउंट्स? जानें

गहरे रंग का होता है एडीज एजिप्टी मच्छर

डेंगू बुखार फैलाने वाली मादा एडीज एजिप्टी मच्छर छोटे और गहरे रंग की होती है. इसके पैर बहुत खुले नहीं होते, यह ज्यादा ऊंची नहीं उड़ सकती है. यही कारण है कि आमतौर पर टखनों और कोहनी पर काटते हैं. सूर्योदय के दो घंटे बाद और सूर्यास्त से कई घंटे पहले ये सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और आमतौर पर घर के अंदर काटता है. दिन के समय में ये पानी में अंडे देती है जिसमें पत्तियां, शैवाल होते हैं. यह मच्छर जीका और पीत ज्वर भी फैलाता है.

यह भी पढ़ें: Dengue से करना चाहते हैं अपना बचाव, तो ये घरेलू नुस्खे बनेंगे आपका सुरक्षा कवच

करीब एक महीने की होती है आयु

मादा एडीज इजिप्टी मच्छर का जीवनकाल लगभग एक महीने का होता है. यह अपने जीवनकाल में 500,000 तक मच्छर पैदा करता है. एक बार में 100 से 300 अंडे देती है. अंडों को लार्वा बनने में लगभग सात दिन लगते हैं. लार्वा महज चार दिनों में मच्छर का रूप धारण कर लेता है, जिसके बाद दो दिन बाद वह उड़ने लगता है. अत्यधिक ठंड में लार्वा बनने में 14 दिन लगते हैं.

यह भी पढ़ें:डेंगू का बुखार कितने दिन रहता है? जानें लक्षण और उपाय

मच्छरों से ऐसे करें बचाव 

सप्ताह में एक बार पानी की टंकी, बाल्टी को साफ करके सुखाएं

गमलों में रोजाना पानी दें, ताकि मच्छरों के लार्वा नष्ट हो जाएं

शरीर को पूरा ढ़कने वाले कपड़े पहने

मच्छरों के काटने से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें

घर के दरवाजे और खिड़कियों पर महीन जाली लगाएं

फ्रिज की ट्रे में पानी जमा न होने दें

एसी-कूलर बंद रखें, उन्हें कपड़े से ढक दें

बुखार होने पर ब्लड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)