Dengue: इस मौसम में डेंगू (Dengue) के केस बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. डेंगू एक वायरल फीवर (Viral Fever) होता है जो मच्छर (Mosquito) के काटने से होता है. जब किसी को डेंगू हो जाता है तो उसका प्लेटलेट काउंट (Platelet Count) काफी कम हो जाता है. वैसे तो यदि सही समय पर डेंगू के लक्षण को पहचान कर उसका इलाज कर लिया जाए तो खतरा कम रहता है. लेकिन कई बार लापरवाही के कारण ये जानलेवा भी हो जाता है. कुछ लोगों के लिए जो अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं  डेंगू बहुत खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं कि वो कौन सी बीमारियां हैं.

यह भी पढ़ें: अगर मच्छरों की समस्या से आप भी हैं बहुत परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

जानें किसके लिए ज्यादा खतरनाक है डेंगू

वैसे तो आमतौर पर डेंगू सभी के लिए खतरनाक होता है. लेकिन डायबिटीज, टीबी, एचआईवी और कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति के लिए डेंगू जानलेवा साबित हो सकता है. इन बीमारियों की वजह से पहले ही इंसान की इम्युनिटी बहुत वीक हो जाती है ऐसे में न सिर्फ डेंगू बल्कि कोई और बीमारी भी खतरनाक हो सकती है. डेंगू की वजह से डायबिटीज के रोगी का ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है, जो मल्टी ऑर्गन फेलियर जैसी समस्या उत्पन्न कर सकता है. इसके अलावा ब्लड प्रेशर भी डेंगू की वजह से अचानक कम या ज्यादा हो सकता है. अगर आपके घर में बुजुर्ग या फिर बच्चे हैं तो डेंगू का बुखार उनके लिए भी खतरनाक होता है क्योंकि उनकी इम्युनिटी इतनी स्ट्रोंग नहीं होती.

यह भी पढ़ें: Dengue से करना चाहते हैं अपना बचाव, तो ये घरेलू नुस्खे बनेंगे आपका सुरक्षा कवच

एनीमिया से जूझ रही महिलाओं के लिए है डेंगू खतरनाक

उन महिलाओं को जो पहले से ही एनीमिया से जूझ रही हैं डेंगू का बुखार बहुत खतरनाक हो सकता है. ऐसी महिलाएं यदि डेंगू की चपेट में आ जाएं तो उनकी हालत बिगड़ सकती है. बता दें कि कई बार डेंगू की वजह से ब्लीडिंग भी हो जाती है और प्लेटलेट काउंट भी काफी कम हो जाता है. ऐसे में यदि प्लेटलेट काउंट 20000 या इससे कम हो तो बिना लापरवाही करे तुरंत अस्पताल जाना चाहिए. ताकी समय पर उचित इलाज की मदद से आप ठीक हो सके.

यह भी पढ़ें: Dengue में कितना होना चाहिए प्लेटलेट काउंट्स? जानें

एंटीबायोटिक का न करें इस्तेमाल

बता दें कि डेंगू में एंटीबायोटिक और सीरोइड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मरीज की कंडीशन सीवियर हो सकती है. जब भी वायरल फीवर हो तो एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. डेंगू होने पर उचित इलाज के साथ ज्यादा से ज्यादा लिक्विड का सेवन करने से प्लेटलेट काउंट तेजी से बढ़ेगा जिससे सेहत में तेजी से सुधार आएगा.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.