Earthquake Safety Tips In Hindi: उत्तर भारत के कई राज्यों में 3 नवंबर 2023 को रात में 11.30 के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल था. इन भूकंप के झटकों (Earthquake Safety Tips) के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग खुले मैदानों की ओर भागने लगे. आपको बता दें कि कई बार इस तरह की अफरा तफरी में भी लोगों को काफी नुकसान हो जाता है. दरअसल, अक्सर लोग भूकंप का नाम सुनते ही अपना आपा खो देते हैं और भागम भाग मचा देते हैं, जिससे वह कई बार स्वयं से गिर के या लड़ के चोटिल हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में कुछ बातों का ध्यान रखकर खुद को बचाव किया जा सकता है. तो चलिए जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Earthquake Alert System: मोबाइल पर गूगल कैसे देगा भूकंप की चेतावनी? जानें पूरा सिस्टम

भूकंप क्यों आता है?

आपको बता दें कि पृथ्वी की चार प्रमुख परतें होती हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट के नाम से जानते हैं. जानकारी के अनुसार, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिनके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है. जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं, तो ऐसे में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इस जगह पर सबसे ज्यादा भूकंप का असर देखने को मिलता है. हालांकि, भूकंप की तीव्रता अगर ज्यादा होती है, तो इसके झटके काफी दूर तक महसूस किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया की वह 8 खतरनाक सुनामी जिसमें गई थी लाखों लोगों की जान

भूकंप से बचाव के उपाय –

1- भूकंप के झटके महसूस होने की स्थिति के दौरान सबसे पहले शांत रहे और अपने आसपास के लोगों को आश्वस्त करें. क्योंकि पैनिक होने की स्तिथि में आप और आपका परिवार दोनों को दिक्कत हो सकती है.

2- इस दौरान इमारतों से दूर खुली जगहों पर जाने का प्रयास करें. इस दौरान ध्यान रहे ऐसी जगह पर ही जाएं, जहां आसपास कोई इमारत न हो.

3- भूकंप आने पर आपा न खोएं, वरना आपका गलत डिसीजन आपके लिए काफी दिक्कत भरा हो सकता है.

4- अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं. इस दौरान वह कांच के दरवाजों, शीशों और खिड़कियों से दूरी बनाकर रखें.

5- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. बल्कि ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल आपके लिए ज्यादा बेहतर और सेफ होगा.

6- अगर आप भूकंप आने के दौरान कार या बाइक चला रहे हैं, तो ऐसे में आप तुरंत ही रुकें और गाड़ी में ही बैठे रहें और झटकों के रुकने का इंतजार करें, ध्यान रहे कि गाड़ी किसी इमारत, पेड़ और टावर के अगल बगल न लगाएं.

7- भूकंप आने के दौरान मोमबत्ती, माचिस और अन्य चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

8- भूकंप के दौरान अफवाह न फैलाएं और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें, ऐसे में भयावह हो सकती है.