Pandit Jawaharlal Nehru Quotes: साल 1947 में भारत आजाद हुआ था और आजादी के बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बने थे. 14 नवंबर को उनका जन्मदिन मनाया जाता है और इसी दिन बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे और समय मिलने पर बच्चों से मिलने भी जाया करते थे. नेहरू जी ने देश के लिए कई सारे अहम फैसले लिये और आज भारत में जितने IIT और AIIMS हैं वो उनकी ही देन है. जवाहरलाल नेहरू देश के नाम कई संदेश दिये और यहां आपको उनमें से 10 बातें बताएंगे जिनके बारे में आपको विस्तार में जानना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Happy Children’s Day Wishes: बाल दिवस की सभी को भेजें शुभकामनाएं, बच्चों के साथ मनाएं ये दिन

जवाहरलाल नेहरू ने दिये थे ये 10 संदेश (Pandit Jawaharlal Nehru Quotes)

1.जीवन ताश के पत्तों के खेल की तरह है
आपके हाथ में जो है वह नियति है
जिस तरह से आप खेलते हैं
वह स्वतंत्र इच्छा है

2.हम वास्तविकता में क्या हैं
यह अधिक मायने रखता है
बजाय इसके कि लोग
हमारे बारे में क्या सोचते हैं

3.हम अपनी इच्छानुसार अपने
बच्चों को नहीं बना सकते हैं
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना होगा
जिस रूप में भगवान ने उन्हें हमें दिया है

4.क्रिया प्रभावशाली होनी चाहिए
जिससे साफ तौर पर अंत का
अनुमान लगाया जा सके

5.हकीकत, हकीकत ही रहने वाली है
और आपकी पसंद के अनुसार,
हकीकत कभी गायब नहीं होती है

6.बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है जो दूसरों
के अनुभवों से कुछ सीखता है

7.आप तस्वीरों के चेहरे दीवार की तरफ
मोड़ कर इतिहास का रुख नहीं बदल सकते

8.गंगा में डालने के बाद
मेरी भस्म के बाकी हिस्से को
ऊंचाई पर ले जाकरबिखेर दिया जाए
उन खेतों पर जहां भारत के किसान
मेहनत करते हैं

9.हमारे अंदर सबसे बड़ी कमी यही होती है
कि हम चीजों के बारे में बात ज्यादा
करते हैं और काम कम करते हैं

10.जिंदगी में सफल होने के लिए
आपको शिक्षा की जरूरत है

14 नवंबर को क्यों मनाया जाता है बाल दिवस?

साल 1946 से भारत दिवस मनाय जाने लगा. सबसे पहला चिल्ड्रेन डे 20 नवंबर को मनया गया था. लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद इस तारीख को 14 नवंबर कर दिया गया. चाचा का बच्चों के प्रति लगाव ही इस दिन को खास बनाता है. बाल दिवस को 20 नवंबर से 14 नवंबर करने के लिए संसद में एक प्रस्ताव रखा गया था जिसे पारित किया गया. बाल दिवस के दिन बच्चों के कई प्रोग्राम होते हैं और कार्यक्रम के दौरान नाश्ता भी कराया जाता है. बच्चों के लिए कई तरह के खास कार्यक्रम कराए जाते हैं. स्कूल से लेकर बाकी शैक्षणिक संस्थानों में इस दिन को बड़ी ही धूमधाम से आयोजित जाता है.

यह भी पढ़ें: Happy Govardhan Puja 2023 Wishes: गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, परिवार संग मनाएं ये पर्व