दक्षिण पूर्व एशियाई देश ईस्ट तिमोर के तट पर शुक्रवार सुबह भूकंप  (Earthquake) आया था. रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप को लेकर भू-वैज्ञानिकों ने हिंद महासागर (Indian Ocean) में सुनामी (Tsunami) की चेतावनी जारी की है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, हिंद महासागर में सुनामी आ सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अब तक दुनिया की सबसे बड़ी सुनामी साल 2004 में इंडोनेशिया के सुमात्रा में आई थी. उस सुनामी की वजह से लगभग 2.30 लाख लोगों की मृत्यु हो गई थी. आज अपने इस लेख में हम आपको दुनिया की 8 सबसे बड़ी सुनामी के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: देश का सबसे खतरनाक किला, ले चुका है कई जानें, रात में रुके तो समझो…

1. भारत-श्रीलंका और आसपास के देश (26 दिसंबर, 2004)

एशियानेट न्यूज हिंदी के अनुसार, 26 दिसंबर 2004 को हिंद महासागर में आई खतरनाक सुनामी की लहरों ने भारत (India) समेत आसपास के देशों में भारी नुकसान पहुंचाने का काम किया था. इस सुनामी की वजह से लगभग 2.5 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई थी. भूकंप और उससे पैदा हुई सुनामी लहरों की वजह से अंडमान द्वीप के साथ-साथ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों की मृत्यु हो गई थी.

2. सुमात्रा इंडोनेशिया (26 दिसंबर, 2004)

26 दिसंबर 2004 को सुमात्रा के समुद्र के भीतर 30 किलोमीटर की गहराई पर 9.1 तीव्रता का भूकंप आया था जिसकी वजह से सुनामी लहरें उठी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये लहरें इतनी खतरनाक थी कि आसमान में लगभग 50 मीटर तक उठी थी. इसकी वजह से इंडोनेशिया (Indonesia) और आसपास के द्वीप पर भारी नुकसान हुआ था. इस सुनामी ने लगभग 2.30 लाख लोगों की जान ली थी.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत चकरा देगी आपका दिमाग

3. लिस्बन, पुर्तगाल (1 नवंबर, 1755)

पुर्तगाल के पास पश्चिमी समुद्र तट और दक्षिणी स्पेन के पास समुद्र के अंदर 30 मीटर की गहराई पर 8.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप की वजह से खतरनाक सुनामी लहरें उठी थी. इन लहरों ने समुद्र तट के किनारे बसे शहरों में भारी तबाही मचाई थी. इस सुनामी में लगभग 60 हजार लोगों की मृत्यु हो गई थी.

4. क्राकाटाऊ, इंडोनेशिया (27 अगस्त, 1883)

क्राकटाऊ काल्डेरा ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण समुद्र में 37 मीटर ऊंची लहरें उठी थीं. इन लहरों ने भारी नुकसान पहुंचाया था. रिपोर्ट के अनुसार, इस सुनामी की वजह से लगभग 40 हजार लोगों की मृत्यु हो गई थी.

5. एस्नेडा सागर, जापान (20 सितंबर, 1498)

जापान के मिकावा, सुरुगु, इजु और सगामी तत्वों के आसपास समुद्र के अंदर 8.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी वजह से जो सुनामी की लहरें बनी उन्होंने बहुत नुकसान पहुंचाया. लगभग 31 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई.

यह भी पढ़ें: करोड़पति स्वीपर ने 10 साल से नहीं निकाली सैलरी, जमा कर ली अकूत संपत्ति

6. नानकेडो, जापान (28 अक्टूबर, 1707)

जापान के क्यूशू, शिकोकू और होंशिन के तट पर लगभग 8.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप की वजह से बनी सुनामी लहरों ने लगभग 30 हजार लोगों की जान ले ली थी.

7. ओशिका, जापान (11 मार्च, 2011)

जापान के पूर्वी प्रायद्वीप ओशिका से 70 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 9 तीव्रता वाला भूकंप आया था. बता दें कि इस भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर 24 किलोमीटर की गहराई पर था. इसकी वजह से समुद्र में सुनामी लहरें उठी जिन्होंने जापान को तहस-नहस कर दिया. ये लहरें जापान के होक्काइदो और ओकिनावा द्वीप से टकराई जिसकी वजह से लगभग 18 हजार लोगों की मौत हो गई.

8. लिटूया बे, अलास्का (1958)

साल 1958 में अलास्का के लिटूया बे एरिया में आई सुनामी का असर लगभग 80 किलोमीटर दूर तक हुआ था. इस भूकंप को मेगा सुनामी का नाम दिया गया था. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, लुटिया बे में इस सुनामी से पहले 1936, 1899, 1874 और 1853 में ऐसी ही लहरें उठी थी. हालांकि, इस सुनामी की वजह से कितने लोगों की मौत हुई इसका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़ें: इस चिड़ियाघर में इंसान रहते हैं पिंजरे में कैद, जानवर खुले में घूमते है