एक स्वीपर करोड़पति है, जिसके खाते में तो बहुत पैस हैं लेकिन वह दूसरों से मांगकर अपना गुजर
बसर करता है. उसका अपना पैसा बैंक में सुरक्षित है. आइए जानते हैं उसके पास कितना पैसा है. 

आज तक की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में सीएमओ ऑफिस के कुष्ठ
रोग विभाग में एक करोड़पति स्वीपर काम करता है. आपको सुनकर थोड़ा आश्चर्य जरूर
होगा. उसके खाते में लगभग 70 लाख रुपये हैं और उसका जमीन, मकान भी है. दिलचस्प बात ये है कि इसने
करीब 10 साल से बैंक में आने वाली सैलरी को हाथ तक नहीं लगाया है. वहीं अब बैंक
वाले तक उससे अपनी सैलरी निकालने की गुजारिश कर रहे हैं. लेकिन स्वीपर धीरज सैलरी
से गुजर बसर करने के बजाए लोगों से मांगकर खर्च चलाता है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे कम उम्र का अरबपति बच्चा, लग्जरी कारें और बंगले का है मालिक

भिखारी की वेशभूषा में करोड़पति

धीरज की वेशभूषा और कपड़ों को देखकर लोग उसे
भिखारी ही समझते हैं. यहां तक कि लोगों के पैर छूकर पैसे मांगकर ये अपना खर्च
चलाता है और तो और लोग इसको पैसा दे भी देते हैं. लेकिन शायद इसमें उनकी कोई गलती
नहीं है. उसके रहन सहन और पहनावे को देखकर कोई भी उसके करोड़पति होने का अंदाजा
नहीं लगा सकता.

यह भी पढ़ें: 77 दिन ये शख्स खाता रहा सिर्फ कच्चा मांस? जबकि पहले अंडा से भी रहता था दूर, जानें रहस्य!

लोगों के पैर छू छूकर करता है पैसों की मांग

धीरज नाम का यह व्यक्ति गंदे कपड़े पहनकर सीएमओ
ऑफिस के आसपास लोगों से पैसा मांगते मिल जाएगा, लेकिन ये कोई भिखारी नहीं बल्कि जिला
कुष्ठ रोग विभाग में स्वीपर के तौर पर तैनात कर्मचारी है. इसकी जानकारी तब हुई जब
बैंक के कर्मचारी इस व्यक्ति को ढूंढते हुए कुष्ठ रोग ऑफिस तक जा पहुंचे. तब
कर्मचारियों को पता चला कि धीरज तो करोड़पति है. इसने 10 साल से तो अपनी सैलरी को
निकाला ही नहीं. इसके पास खुद का मकान और खाते में मोटी रकम मौजूद है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार हर घर के एक सदस्य को देगी रोजगार, यहां जानें पूरा प्लान

नौकरी के बाद से सैलरी को नहीं लगाया हाथ

दरअसल, धीरज के पिता इसी विभाग में स्वीपर के पद पर कार्यरत थे और नौकरी के
दौरान ही उनकी मौत हो गई. वहीं मृतक आश्रित के तौर पर धीरज को 2012 में अपने पिता
की जगह स्वीपर की नौकरी मिल गई,
तब से उसने अपनी सैलरी बैंक से निकाली ही नहीं और पैसे मांगकर मांगकर
अपना खर्च चलाता रहता है. इसके अलावा उसकी मां की पेंशन भी आती है, लेकिन एक खास बात है कि धीरज सरकार को
इनकम टैक्स भी देता है.

यह भी पढ़ें: इस शख्स ने तिड़वा बहनों से एक ही दिन की शादी, तीनों ने साथ में किया प्रपोज! 

शादी के खिलाफ है करोड़पति धीरज

आपको बता दें धीरज अपनी मां और एक बहन के साथ
रहता है. उसकी अभी शादी नही हुई है. ना वो शादी करना चाहता है.शादी न करने की वजह है
कि उसको डर है कि उसकी रकम कोई ले न ले. कर्मचारियों की माने तो उनका कहना है कि धीरज
थोड़ा दिमागी कमज़ोर भी है, लेकिन
वहीं अगर काम की बात करें तो लोग काम के लिए उसकी मेहनत और ईमानदारी की तारीफ भी
करते हैं.