उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सत्ता में वापसी के बाद योगी सरकार रोजगार की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. राज्य सरकार लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने संकल्प पत्र में राज्य के सभी परिवार के किसी एक सदस्य को रोजगार देने के प्रयास की बात की थी. राज्य सरकार इस संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए उच्च स्तर पर एक समिति बना कर योजना बनाई जाएगी. सरकार लोगों के आर्थिक और सामाजिक स्थिति के सटीक आंकलन के लिए परिवार कार्ड बनाने जा रही है.

यह भी पढ़ें: केंद्र के बाद इन राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट, जानें ताजा भाव

परिवार के एक सदस्य को मिलेगा रोजगार

जी न्यूज के लेख के अनुसार, परिवार कार्ड आधार से लिंक होगा और इसी के आधार पर परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा. फिलहाल राशन कार्ड के आधार पर परिवार की सूचनाएं मौजूद हैं. योगी सरकार मिशन रोजगार के तहत अलग-अलग योजनाओं और रिक्त पदों पर भर्ती करके इसे पूरा करने में जुटी हुई है. लेकिन इस पूरे प्लान के लिए योगी सरकार के पास उत्तर प्रदेश के परिवारों की विस्तृत जानकारी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder के दामों में 200 रुपये की कटौती, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ

सरकार कर रही तैयारी

सरकार इसको लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. इन सभी परिवारों का कार्ड बनाने को लेकर भी विचार विमर्श चल रहा है. सरकार सभी परिवारों का कार्ड बनाएगी ताकि इसके जरिए से परिवार और उसके सदस्य इंगित किए जा सकें. इसमें परिवार के लोगों के बारे में सभी जानकारियां दर्ज होंगी. परिवार के सभी सदस्य की उम्र, रोजगार या नौकरी से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां इसमें मौजूद होंगी.

यह भी पढ़ें: कृषि समाचार: सरकार किसानों को हर साल देगी 10,800 रुपये, बस करना होगा ये काम

परिवार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक भी किया जाएगा. इसी के आधार पर सरकार के पास उस परिवार से संबंधित सटीक जानकारी होगी कि किन परिवारों में एक भी व्यक्ति रोजगार से नहीं जुड़ा हुआ है और फिर इसी आधार पर राज्य सरकार अपनी विभिन्न रोजगार योजना से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराएगी. जानकारी के लिए बता दें कि जब तक परिवार के लोगों का यह परिवार कार्ड नहीं बन जाता है तब तक राशन कार्ड मान्य होगा.

यह भी पढ़ें: बैंक में पैसों की लेनदेन से जुड़े नियम बदले, पोस्ट ऑफिस में भी होगा लागू