उत्तर प्रदेश में काम करने वाले सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. साल 2023 खत्म होने में अभी 2 – 2.5 महीने बाकी हैं और अभी आने वाले समय में काफी सारे प्रमुख तीज त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में सभी कर्मचारियों के अंदर त्योहार की छुट्टी को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर उन्हें इन महीनों में कुल कितने कितने दिन छुट्टियां मिलने वाली हैं. अभी हम लोग अक्टूबर महीने में चल रहे हैं, जिसमें नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है. वहीं इस महीने नवमी और दशहरा की छुट्टी मिलने से लेकर दिवाली और क्रिसमस तक कितनी छुट्टियां (U.P Upcoming Month Holidays 2023) मिलने वाली हैं. तो चलिए जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Upcoming Movies: ‘सिंघम अगेन’ समेत आने वाली हैं दीपिका पादुकोण की ये धांसू फिल्में, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी सार्वजनिक अवकाश सूची के अनुसार दशहरा 24 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दिन मंगलवार है, वहीं 23 अक्टूबर को महानवमी का अवकाश (U.P Upcoming Month Holidays 2023) है, ऐसे में रविवार का साप्ताहिक अवकाश मिलाकर दशहरा पर्व पर तनी दिन की छुट्टी कर्मचारियों को मिलेगी. इन तीन दिनों में बढ़िया तरीके त्योहारों का आनंद लिया जा सकता है. वहीं, सप्ताह में पांच कार्य दिवस वाले कार्यालयों के कार्मिकों को चार दिन छुट्टियों का सुख प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें: Singham Again Release Date: कब रिलीज होगी रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’? यहां जानें कास्ट, बजट समेत पूरी जानकारी

वहीं नवंबर के महीने में एक बड़ा त्योहार दिवाली है. इस पर्व की छुट्टियों का तो हर किसी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार दिवाली की छुट्टी 12 नवंबर दिन रविवार को पड़ रही है, इसके अगले दिन गोवर्धन पूजा के पर्व पर 13 नवंबर दिन सोमवार को अवकाश रहने वाला है. 15 नवंबर, बुधवार को भैया दूज के पर्व का अवकाश रहेगा. अगर मंगलवार 14 नवंबर को अवकाश ले लिया जाए, तो दिवाली के त्योहार को चार दिन की लंबी छुट्टी बिताई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Fukrey 3 Box Office Collection Day 16: नेशनल सिनेमा डे पर ‘फुकरे 3’ ने की ‘जवान’ से ज्यादा कमाई, जानें ताजा आंकड़े

नवंबर और दिसंबर में मात्र 1-1 अवकाश

अगर आने वाले नवंबर और दिसंबर के महीने में छुट्टियों की बात की जाए, तो शायद हमें थोड़ा सा निराश होना पड़े. क्योंकि इन दोनों ही महीनों में हमें कुछ खास छुट्टियां नहीं मिलने वाली हैं. जी हां, इन दोनों ही महीनों में वीक ऑफ के अलावा हमें नवंबर के महीने में गुरू नानक जयंती के दिन, जो कि 27 नवंबर को पड़ रही है और वहीं दिसंबर महीने की बात करें, तो क्रिसमस डे के दिन, जो कि 25 दिसंबर तारीख को सेलिब्रेट किया जाता है. इन दोनों महीनों में सिर्फ इन दो दिन ही छुट्टी देखने को मिलेगी.