Earthquake: उत्तर भारत में भकूंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. ये झटका इतना तेज था कि, लोग को ऑफिस और बिल्डिंगों से बाहर निकलना पड़ा. बताया जा रहा है कि, भकूंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर में समेत उत्तर प्रदेश में कई जिलों में महसूस किये गए हैं. Earthquake के बाद लोगों में थोड़ी देर के लिए दहशत फैल गई. भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है.

भकंप के झटके दोपहर 2.52 बजे महसूस किये गए हैं. वहीं भूकंप की वजह से किसी तरह की जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है. यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं.

Earthquake के दो तेज झटके

नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए. पहला झटका दोपहर 2.25 बजे आया. इसकी तीव्रता 4.46 थी. इसके ठीक आधे घंटे बाद दोपहर 2.51 बजे भूकंप का एक और झटका आया. जिसकी तीव्रता 6.2 थी. भूकंप के इस झटके ने ही लोगों को अपने घरों से बाहर भागने के लिए मजबूर कर दिया. भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection: जवान को पछाड़ फुकरे 3 निकली आगे, चंद्रमुखी 2 भी पिछड़ी द वैक्सीन वॉर का निकला दम

दिलचस्प बात ये है कि, नीदरलैंड के एक साइंटिस्ट फ्रैंक हूगरबीट्स ने सोमवार (2 अक्टूबर) को भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान में भूकंप आ सकता है लेकिन भारत में झटके महसूस किए गए हैं, ये लोगों को हैरत में डाल रहा है. फ्रैंक हूगरबीट्स ने ही इस साल की शुरुआत में तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंपों की भविष्यवाणी की थी. बता दें कि दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील जोन-5 में माना जाता है.