Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर भले ही जवान अपना परचम लहराए हुए हैं और धुआंधार कलेक्शन कर रही है. लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फुकरे 3 भी Box Office Collection में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फुकरे 3 ने जवान को वीकेंड कलेक्शन से लेकर मंडे कलेक्शन तक पछाड़ दिया है. वहीं, कंगना रनौत की फिल्म की फिल्म चंद्रमुखी 2 भी पिछड़ी नजर आ रही है. जबकि नाना पाटेकर की फिल्म द वैक्सीन वॉर की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दम निकल चुका है. द वैक्सीन वॉर अब फ्लॉप की ओर बढ़ रही है.

Box Office Collection में फुकरे 3 निकल रही आगे

जवान का कलेक्शन भले ही 600 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है. लेकिन अब फुकरे 3 से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है. पिछले शनिवार, रविवार और सोमवार को फुकरे 3 ने जवान को पटखनी दे दी है. दरअसल, फुकरे 3 ने शनिवार को 11.67 करोड़, रविवार को 15.18 करोड़ और सोमवार को 11.69 करोड़ की कमाई की है. यानी तीन दिन में करीब 38 करोड़ की कमाई की है. वहीं, जवान की बात करें तो शनिवार को 8.5 करोड़, रविवार को 9.37 करोड़ और सोमवार को 6.76 करोड़ की कमाई की है. यानी जवान की कमाई 24 करोड़ से ज्यादा हुई है.

यह भी पढ़ेंः Sunny Deol की नई फिल्म कौन सी होगी आ गया बड़ा अपडेट, आमिर के साथ मिला 95 करोड़ का ऑफर

चंद्रमुखी और द वैक्सीन वॉर का क्या रहा हाल

वहीं, कंगना की चंद्रमुखी 2 की बात करें तो इसने शनिवार को 5.05 करोड़, रविवार को 6.8 करोड़ और सोमवार को 4.43 करोड़ की कमाई की. यानी तीन दिन में करीब 16 करोड़ की कमाई ही हो सकी है. यानी चंद्रमुखी 2 फिल्म फुकरे और जवान दोनों से पिछड़ गई. जबकि द वैक्सीन वॉर ने शनिवार को 1.75 करोड़, रविवार को 2.25 करोड़ और सोमवार को 1.56 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने तीन दिन में करीब 5.5 करोड़ की कमाई कर सकी.

यह भी पढ़ेंः Anushka Sharma Pregnancy News: क्या अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें सच हैं? जानें इसका सटीक जवाब!

बता दें, फुकरे 3 ने वीकेंड पर यानी चौथे दिन ही अपनी बजट 40 करोड़ की कमाई कर ली है. अब ये फिल्म हिट हो चुकी है जल्दी 100 करोड़ की कमाई कर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. फिल्म का कलेक्शन 6 दिन में 60 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.