World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 में श्रीलंका की टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. श्रीलंका टीम के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका टूर्नामेंट से रोल आउट हो गए हैं. यानी वह World Cup 2023 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में श्रीलंका की टीम के सामने बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. दासुन शनाका न अच्छे खिलाड़ी है बल्कि वह टीम के कप्तान हैं. ऐसे में टीम के कप्तान का टूर्नामेंट से बाहर होना बड़ी दिक्कत है.

World Cup 2023 से दासुन शनाका क्यों हो गए बाहर

दरअसल, 10 अक्टूबर को खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दासुन शनाका के दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में गहरी चोट आई थी. चोट लगने के बाद उनका इलाज चल रहा था. लेकिन अब डॉक्टर्स का कहना है कि, दासुन शनाका के रिकवर होने में करीब तीन हफ्ते से ज्यादा का समय लग सकता है. अब इस इंजर्ड के बाद वह पूरे टूर्नामेंट में मैच नहीं खेल पाएंगे और वह बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह पर टीम में चमिका करुणारत्ने को टीम में शामिल किया गया है. अब कप्तान बाहर होने के बाद श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ेंः India vs Pakistan: पाकिस्तान की हार पर सचिन तेंदुलकर ने ली शोएब अख्तर की फिरकी, शोएब ने की रोहित की तारीफ

श्रीलंका क्रिकेट ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, दानुस शनाका की जगह पर वर्ल्ड कप 2023 के लिए चमिका चरुणारत्ने को अप्रूव किया गया है.

आपको बता दें, श्रीलंका ने अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेल चुका है और दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका की भिड़ंत साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के साथ हुई है. जिसमें दोनों में शिकस्त मिली है. जिसके बाद श्रीलंका पहले ही परेशानी झेल रहा है. अब पाकिस्तान के मैच में शनाका के चोटिल होने के बाद वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. शनाका ने इस मैच में 62 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी, वनडे वर्ल्ड कप के आठवें शतक से चूके, 300 छक्कों का रिकॉर्ड

चमिका करुणारत्ने की बात करें तो उन्होंने अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24 विकेट लिये हैं और एक अर्धशतक के साथ 443 रन बनाए हैं.देखना ये है कि, करुणारत्ने श्रीलंका की टीम के लिए कितने सफल साबित होते हैं.