World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का मैच खेला जाएगा. ये फाइनल मैच 19 नवंबर दिन रविवार यानी आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इनके अलावा कई नेता, फिल्मी स्टार्स और कई दूसरे सेलिब्रिटीज भी इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बननेे जा रहे हैं. वर्ल्ड कप फाइनल में कौन कौन से भारतीय हस्तियां शामिल हो रही हैं चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Mens Day Wish 2023: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस? भेजें इस दिन की शुभकामनाएं

World Cup 2023 Final में कौन-कौन से सेलिब्रिटीज होंगे शामिल?

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल मैच देखने जाएंगे. उन्होंने इस बात की पुष्टि ट्विटर के जरिए की है. उनके अलावा वीआईपी कैटेगरी में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मैच देखने जा सकते हैं. भारत के 8 राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी फाइनल मैच देखने जाएंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि साल 1983 के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव और साल 2011 के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फाइनल 2023 देखने जाएंगे. इन दोनों ने अपने दौर में वर्ल्डकप हासिल किया था. इनके कई पूर्व क्रकिकेटर्स भी मैच देखने जाएंगे.

अगर बॉलीवुड सितारों की बात करें तो दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ पहुंच चुकी हैं. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेदुंलकर भी अहमदाबाद में हैं. अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने जरूर पहुंचेंगी. अनिल कपूर भी अहमदाबाद फाइनल मैच देखने जा रहे हैं. इनके अलावा रणवीर सिंह, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर फैजू, साउथ सुपरस्टार वैंकटेश भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. इनके अलावा कौन-कौन शामिल होगा ये स्टेडियम में मैच के दौरान ही पता चलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर की दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और पूरे भारत को उम्मीद है कि 12 साल बाद वर्ल्ड कप भारत ही आएगा.

यह भी पढ़ें: Top 5 Most Viewed Indian Trailers: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 भारतीय वीडियो, देखें लिस्ट