19 नवंबर की शाम जहां एक ओर भारत के कुछ हिस्सों में छठ महापर्व मनाया जा रहा था उसी समय टीवी पर World Cup 2023 का मैच भी चल रहा था. व्रत-पूजा के साथ-साथ वर्ल्ड कप के सपोर्ट में भी लोग पूजा कर रहे थे. मैच की शुरुआत खराब हुई लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि बॉलिंग में हम अच्छा कर ली लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रात 10 बजे तक ये तय हो गया कि भारत के हाथ से इस साल भी वर्ल्ड कप निकल गया. ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 की विनर बनी और Team India के हाथ हार लगी. पूरा देश दुखी हुआ और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के चाहने वाले ही टीम से नाराज हो गए और टीम इंडिया की इमोशनल तस्वीरें सामने आईं. इसके बाद पीएम मोदी और कुछ सितारे टीम इंडिया के सपोर्ट में आए.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023 Rule: 4 दिन के छठ पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना होगा पछतावा!
World Cup 2023 से हारी टीम इंडिया को इन सेलिब्रिटीज ने किया सपोर्ट
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के नाम संदेश दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रिय टीम इंडिया, आपका प्रदर्शन पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अच्छा रहा. आपने बहुत अच्छा खेला और देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बरकरार रखा. हम आपके साथ आज भी खड़े हैं और हमेशा साथ हैं.’
Dear Team India,
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
Your talent and determination through the World Cup was noteworthy. You've played with great spirit and brought immense pride to the nation.
We stand with you today and always.
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपन परिवार के साथ मैच देखने पहुंचे थे. मैच हारने के बाद शाहरुख ने टीम इंडिया के लिए संदेश लिखा, ‘अगर वर्ल्डकप का पूरा टूर्नामेंट देखा जाए तो पूरी भारतीय टीम की सराहना करनी चाहिए. ये खेल है कभी अच्छा होता है तो कभी बुरा होता है. दुर्भाग्यपूर्ण आज बुरा दिन था लेकिन टीम इंडिया आपका धन्यवाद क्योंकि आपने क्रिकेट में हमारे देश को गर्व महसूस कराया है. आपने पूरे भारत के नाम कई ट्रॉफी लाएंगे. प्यार और सम्मान, आपने हमारे देश का गौरव बढ़ाया है.’
The way the Indian team has played this whole tournament is a matter of honour and they showed great spirit and tenacity. It’s a sport and there are always a bad day or two. Unfortunately it happened today….but thank u Team India for making us so proud of our sporting legacy in…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 19, 2023
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘बधाई हो ऑस्ट्रेलिया छठवीं बार वर्ल्ड जीतने के लिए. सबसे महत्वपूर्ण है कि ये क्रिकेट में सबसे ऊंचा है. टीम इंडिया की किस्मत खराब थी, किसी स्टर्लिंग टूर्नामेंट में सिर्फ एक खराब दिन दिल तोड़ने वाला हो सकता है. मैं खिलाड़ियों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों के दर्द को समझता हूं कि आज उनपर क्या गुजर रही है. हार खेल का हिस्सा है ये हमेशा याद रखना चाहिए. इस इकाई ने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अपना सब कुछ दिया’
Congratulations to Australia on their sixth World Cup win. On the most important day of the biggest stage, they played better cricket.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 20, 2023
Hard luck Team India, just one bad day in an otherwise sterling tournament can be heartbreaking. I can imagine the agony of the players, fans…
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘टीम इंडिया, कल रात नतीजा वैसा नहीं निकला जैसा आपका टैलेंट है. अच्छा खेला और देश को आपके ऊपर गर्व है. अच्छी चीजें आगे होंगी, कोशिश करते रहिए.’
T 4836 – Team India .. last night’s result is not, in anyway, a reflection of your talent , capability and standing .. proud of you .. better things will happen .. keep at it .. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 20, 2023
महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर मिताली राज ने लिखा, ‘ब्लू मैन ने वर्ल्ड कप के लिए जो खेला उसपर गर्व है. आपने पूरा टूर्नामेंट बहुत अच्छा खेला. आपने हमें उम्मीद दी और आप मैदान में उतरे भी. बस इतना मायने रखता है. आपका सम्मान करती हूं.’
Proud of the way the Men in Blue played in this World Cup. You were incredible throughout the tournament, you gave us hope and you gave it all in the field. That's all that matters. Respect 🫡🇮🇳#INDvAUS #Worldcupfinal2023 pic.twitter.com/M0wfB8akIq
— Mithali Raj (@M_Raj03) November 19, 2023
फाइनल मैच देखने पहुंचे आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘टीम इंडिया के लिए बस ये बुरा दिन था. आपने पूरा टूर्नामेंट बहुत अच्छा खेला और देश को गौरवांतित कराने के लिए आपका धन्यवाद, अच्छा खेला.’
Just a bad day at the office for team India. 😔🇮🇳
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 19, 2023
You guys will always be remembered as the toughest side of #WorldCup2023 💪
Thank you for the adrenaline!
Well played! 🙌🇮🇳 pic.twitter.com/tnNQawu3Jh
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंचे. इसके अलााव शाहरुख खान का परिवार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना भी मैच देखने पहुंचे. स्टेडियम में बहुत भीड़ रही और मैच काफी सीरियस रहा. सोशल मीडिया पर कुछ फैंस टीम इंडिया के साथ हैं तो कुछ अपने फेवरेट प्लेयर से नाराज लेकिन फिर भी लोगों को अगले World Cup 2027 की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja Prasad list: छठ पूजा में इन 5 चीजों का लगता है भोग, यहां देखें पूरी लिस्ट