Rohit Sharma: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. इस रोमांचक मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेली, वहीं वह अपने वनडे वर्ल्ड कप के आठवें शतक से चूक गए. Rohit Sharma ने वनडे वर्ल्ड कप का चौथा अर्धशतक जड़ा.
Rohit Sharma की बेहतरीन पारी
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जहां पाकिस्तान की ओर से एक भी छक्का नहीं जड़ा गया. वहीं, रोहित शर्मा ने मैच का पहला छक्का जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने अपने 86 रन की पारी में 6 छक्के जड़े. रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद वह और भी आक्रामक बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ेंः India vs Pakistan: क्या आपने देखा Bumrah ने कैसे उखाड़ा रिजवान और शादाब का विकेट
रोहित शर्मा ने 63 गेंद में 86 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, शाहीन अफ्रीदी की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित ने शाहिन की गेंद पर इफ्तिखार अहमद को अपना कैच दे बैठे. इसके साथ ही उनका वनडे वर्ल्ड कप का आठवां शतक पूरा नहीं हुआ. रोहित अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 7 शतक जड़ चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं.
रोहित शर्मा ने इस मैच में वनडे वर्ल्ड कप करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में अपना 53वां अर्धशतक जड़ा.
यह भी पढ़ेंः Hardik Pandya ने इमाम उल हक को आउट करने से पहले कौन सा ‘मंत्र फूका’, देखें वीडियो
रोहित शर्मा ने बनाया वनडे में छक्कों का रिकॉर्ड
आपको बता दें, वनडे में रोहित शर्मा ने 10329 रन बना लिये हैं. जिसमें उन्होंने 31 शतक और 53 अर्धशतक जड़े हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 303 छक्के लगाए हैं. जबकि 949 चौके लगाए है.
आपको बात दें, रोहित शर्मा छक्का के मामले में पहले भारतीय है जिन्होंने 300 का आंकड़ा पार किया है. वनडे मैच में किसी भारतीय खिलाड़ी ने 300 छक्के नहीं लगाए हैं. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है.