India vs Pakistan: वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान पर जीत के इतिहास को बरकरार रखा है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में India vs Pakistan का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. पाकिस्तान की टीम 191 पर सिमट गई. जबकि टीम इंडिया ने 30 ओवर में ही मैच को जीत लिया. वहीं, इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की फिरकी ली.
दरअसल, शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की टीम के लिए भारत-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें सचिन तेंदुलकर थे जो आउट हो कर जा रहे थे. इसके कैप्शन में शोएब ने लिखा, ‘कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंढ रख.
इसी ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर पर फिरकी ली. जैसे ही भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की सचिन ने उसी ट्वीट पर रिट्वीट कर लिखा, मेरे दोस्त, आप का एडवाइज फॉलो किया और सब कुछ बिलकुल ठंडा रखा.
य़ह भी पढ़ेंः Hardik Pandya ने बताया इमाम उल हक को आउट करने से पहले गेंद से उन्होंने क्या बात की!
वहीं, शोएब अख्तर ने मैच के दौरान एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीम से कहा कि, उन्होंने अच्छा मौका गंवा दिया. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी की शोए अख्तर ने खूब तारीफ की.
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी, वनडे वर्ल्ड कप के आठवें शतक से चूके, 300 छक्कों का रिकॉर्ड
India vs Pakistan मैच में पाकिस्तान की ओर से सब दिखा ठंडा
भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी टीम की ओर से जहां बल्लेबाजी सही नहीं हुई. वहीं, गेंदबाजी भी ज्यादा अच्छा नहीं रही. पाकिस्तानी बल्लेबाज मजह 191 पर ऑल आउट हो गए. वहीं, पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय टीम के केवल तीन बल्लेबाज को आउट कर सकी. वहीं, रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब कुटाई की. रोहित ने 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 86 रन की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली. मैच को सात विकेट जीत लिया