Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. ये भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किये गए. बताया जा रहा है कि, दिल्ली एनसीआर में 40 से 45 सकेंड तक Earthquake के झटके महसूस किये गए हैं. ये काफी लंबा समय होता है. भूकंप के झटके के बाद लोग बिल्डिंग से बाहर दिखे.

भूकंप का केंद नेपाल बताया जा रहा है. इस वजह से बिहार और यूपी में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.4 रिएक्टर स्केल पर मापा गया है. नेपाल के जाजरकोट जिले में था भूकंप का केंद्र, हालांकि किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए. इसके बाद भूकंप का कंपन्न लगातार महसूस किये जा रहे थे. भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए. इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे.

बताया जा रहा है कि, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में हड़कंप मच गया.

Earthquake में क्या करें क्या न करें

जब भूकंप आए तो एक हाथ से सिर को ढकें और भूकंप के झटके समाप्त होने तक टेबल को पकड़े रहें. झटके समाप्त होने के बाद फौरन बाहर निकलें. वहीं बाहर आने पर बाहर आने पर इमारतों, पेड़ों और दिवारों से दूर रहें. अगर गाड़ी के अंदर हैं तो गाड़ी रोककर झटके समाप्त होने तक अंदर ही रहें. पुल पर जानें से बचें.

भूकंप आने के समय टूटी दिवार से बिल्कुल दूर रहे. वहीं भूकंप समाप्त होने के बाद भी टूटी दिवार से दूर ही रहे. क्योंकि भूकंप में दिवार की नीव हिल जाती है और ये बाद में भी गिर सकता है तो कमजोर दिवारों के साथ सतर्क रहें. वहीं, भूकंप के समय अगर आप जल्दी घर से बाहर न निकल पाएं तो इसके बजाए तुरंत मजबूत टेबल के नीचे छुपने की कोशिश करें.