Earthquake Precautions in Hindi: बीते कुछ दिनों में भूकंप के मामले कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं. जब भी भूकंप आता है, तो ऐसे समय में एकदम से समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. लोग कई बार गलती कर बैठते हैं, जिससे वे चोटिल भी हो जाते हैं या उन्हें कोई ना कोई नुकसान हो जाता है. कई बार छोटी सी गलती लोगों के लिए जानलेवा तक साबित हो जाती है. इसलिए हम सभी को ऐसी स्तिथि से निपटने के लिए सही जानकारी का होना बहुत आवश्यक है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि भूकंप आने की स्तिथि (Earthquake Precautions) में कौन से उपाय अपनाकर खुद को व खुद के परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: Delhi-NCR समेत उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके, मची अफरातफरी
भूकंप आने पर तुरंत अपनाएं ये उपाय (Earthquake Precautions)
1- भूकंप आने के दौरान आप अगर मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में मौजूद हैं, तो आपको जल्द से जल्द वहां से बाहर निकलकर खुली जगह पर पहुंचना चाहिए.
2- ऐसी स्तिथि में बिना देर किए आपको खुले मैदान की ओर भागना चाहिए. क्योंकि भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह और कोई नहीं है.
3- किसी बिल्डिंग या आसपास कोई ऊंची चीज जैसे कि टावर, बड़ा पेड़ आदि चीजों के आसपास बिल्कुल भी न खड़े हों.
यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न के बीच दिल्ली में आया भूकंप, हरियाणा में था केंद्र
4- भूकंप के दौरान आप किसी लिफ्ट सुविधायुक्त बिल्डिंग में मौजूद हैं, तो आपको लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसी स्तिथि में सीढ़ियां सुरक्षित विकल्प हैं.
5- भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़कियों को खुला रखना चाहिए.6- इस दौरान घर के सभी बिजली स्विचों को ऑफ कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप के 3 झटकों से कांपा उत्तराखंड और नेपाल
7- अगर आप किसी बहुत ऊंची इमारत में हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो, तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिपने का प्रयास करना चाहिए.
8- भूकंप के दौरान लोगों को बहुत ही संयम से काम लेना चाहिए, एक दम से हडबड़ी में कुछ भी सुनकर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए वरना दिक्कत बढ़ सकती है.