क्या डेंगू (Dengue) ठीक होने के बाद वापस दोबारा हो सकता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि इन दिनों देश में डेंगू के मामलों में काफी तेजी आई है. इस वजह से लोगों के जहन में ये सवाल आ रहे हैं. डेंगू मच्छर से होने वाली एक गंभीर बीमारी (Disease) है. डेंगू का एक सामान्य लक्षण लगातार तेज बुखार है. इसलिए डेंगू को डेंगू ब्रेकबोन फीवर भी कहा जाता है. हालांकि डेंगू का इलाज किया जा सकता है, लेकिन कुछ गंभीर मामलों में डेंगू के मरीजों की जान भी चली जाती है. ऐसे में जिन लोगों ने बमुश्किल एक बार डेंगू से अपनी जान बचाई है, उनके मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या डेंगू ठीक होने के बाद दोबारा आ सकता है? आइये जानतें हैं इस सवाल के जवाब के बारे में.

यह भी पढ़ें: Dengue के मामलों में बढ़ोतरी, जानें इसके लक्षण और बचाव का उपाय

 दोबारा हो सकता है डेंगू  

ओनली माई हेल्थ ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया कि डेंगू एक तरह का वायरस (Virus) है, यह किसी भी व्यक्ति को दोबारा हो सकता है. ऐसा जरूरी नहीं है कि जिन लोगों को एक बार डेंगू हो चुका है, उन्हें दोबारा डेंगू नहीं हो सकता है. डेंगू के मच्छर एडीज इजिप्टी के काटने पर किसी भी व्यक्ति को डेंगू दोबारा भी हो सकता है. दोबारा डेंगू होने की संभावना उन लोगों में अधिक होती है, जो उस एरिया में रहते हैं, जहां डेंगू का मच्छर मौजूद होता है.

यह भी पढ़ें: इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, डेंगू के हो सकते हैं घातक परिणाम

डेंगू से बचने के उपाय

डेंगू से बचने के लिए हमेशा पूरी बाजू के कपड़े पहनें.

बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलते समय खुद को ढककर रखें.

घर में कूलर, एसी और बर्तनों में पानी जमा न होने दें.

पानी की टंकी, कूलर और एसी को समय-समय पर साफ करते रहें.

डेंगू से बचाव के लिए शरीर में पानी की कमी बिल्कुल भी न होने दें. दिन में 3-4 लीटर पानी पिएं. अधिक तरल पदार्थ पिएं.

पौष्टिक तत्वों से भरपूर भोजन करें. अपने आहार में चीनी, फास्ट फूड और तले हुए भोजन को शामिल करने से बचें.

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अच्छी नींद लें. रोजाना व्यायाम और योग करें. इस तरह आप डेंगू से बच सकते हैं.