Dhanteras Shopping Facts In Hindi: दिवाली से पहले पड़ने वाले धनतेरस का अपना विशेष महत्व माना गया है. यह पर्व हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस बार धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर 2023 के दिन मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना गया है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीदकर लाना (Dhanteras Shopping Facts) शुभ और कुछ चीजों को घर लाना अशुभ माना गया है, ऐसे में आपको इन चीजों की स्पष्ट जानकारी होनी बहुत जरूरी है. तो चलिए जान लेते हैं कि इस दिन किन चीजों को घर नहीं लाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए? जान लें सटीक जानकारी होगा लाभ ही लाभ

1- लोहे से बनी वस्तुएं

धनतेरस के दिन लोहे की चीज नहीं खरीदनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोहे को शनिदेव का कारक माना जाता है. इसलिए लोहे से बनी चीजें धनतेरस के दिन भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. धनतेरस पर लोहा खरीदने से धन कुबेर की कृपा नहीं होती है.

2- एल्यूमिनियम की वस्तुएं

धनतेरस के दिन एल्यूमिनियम की वस्तुएं या बर्तन नहीं खरीदना चाहिए. दरअसल, एल्यूमिनियम पर राहु का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है. इसे दुर्भाग्य का भी सूचक माना गया है. इसलिए इस शुभ अवसर पर एल्यूमिनियम की कोई भी नई चीज खरीदने से परहेज करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2023 Date: कब है कार्तिक मास का पहला एकादशी व्रत? यहां जानें तारीख और महत्व

3- नुकीली या धारदार चीज

धनतेरस के दिन धारदार वस्तुएं जैसे कि चाकू, कैंची, पिन, सूई या कोई धारदार सामान खरीदने से परहेज करना चाहिए. धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदने से आपको अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं. इसलिए ऐसा न करें.

4- प्लास्टिक की वस्तुएं

धनतेरस के दिन प्लास्टिक की बनी चीजों की भी खरीददारी करने से बचना चाहिए . कहते हैं कि प्लास्टिक के सामान से घर में बरकत नहीं आती है. इसलिए धनतेरस के दिन प्लास्टिक का कोई भी सामान घर लेकर न आएं.

यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2023: अहोई अष्टमी कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त के साथ इस दिन क्या न करें

5- कांच की वस्तुएं

धनतेरस के दिन कांच के बर्तनों को भी न खरीदने में ही आपकी भलाई है. दरअसल, कांच का संबंध राहु से होता है, इसलिए धनतेरस के दिन कांच खरीदने से बचना चाहिए. धनतेरस के दिन कांच खरीदने से घर में दरिद्रता आने लगती है, इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)