Rama Ekadashi 2023 Date: सनातन धर्म में हर व्रत त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार ही रखे जाते हैं. इसमें एकादशी का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन उनकी विधिवत पूजा और व्रत करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, ऐसी मान्यता है. साल में 24 एकादशी पड़ती है जिसमें से हर महीने दो बार व्रत रखे जाते हैं. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रमा एकादशी पड़ती है. रमा एकादशी का व्रत करने से भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी मिलता है. चलिए आपको बताते हैं इस साल रमा एकादशी व्रत कब पड़ रहा है?

यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2023: अहोई अष्टमी कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त के साथ इस दिन क्या न करें

कब है कार्तिक मास का पहला एकादशी व्रत? (Rama Ekadashi 2023 Date)

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रमा एकादशी मनाई जाती है. इस साल ये दिन 9 नवंबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी व्रत में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर से दरिद्रता दूर होती है. इस दिन दूध और जल का सेवन करना शुभ होता है और भूखों को भोजन कराना बहुत ही उत्तम होता है. रमा एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करना बहुत शुभ माना गया है. इस व्रत को करने वाला इंसान मृत्यु के बाद विष्णु लोक में स्थान प्राप्त करता है. विष्णु लोक को बैकुंठ धाम भी कहते हैं जहां जाने के लिए लोग तरसते हैं और वहां जाना हिंदू धर्म को मानने वालों की इच्छा होती है. एकादशी व्रत करने में बहुत सी सावधानियां रखनी होती हैं जिनका पालन इस व्रत में करना जरूरी है.

रमा एकादशी व्रत का महत्व (Rama Ekadashi Importance in Hindi)

रमा एकादशी को लेकर अलग-अलग मान्यताएं और महत्व शास्त्रों में उल्लेखनीय हैं. लेकिन सबसे ज्यादा प्रचलित है उसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार जिस समय जब युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से कार्तिक कृष्ण एकादशी व्रत के महात्म को बताने को कहा, तो तब कृष्ण ने कहा कि इस व्रत को रमा एकादशी के नाम से जानते हैं. कोई भी इंसान इस व्रत को करता है तो उसके पाप मिट जाते हैं और वह मृत्यु के बाद श्रीहरि के लोक में स्थान पाता है. ऋषि-मुनियों ने भी ये बात कही है कि अगर रमा एकादशी का व्रत विधिवत किया जाए तो इसका फल जरूर मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Home Remedies: करवा चौथ के मौके पर घर ले आएं ये 4 आसान चीजें, वैवाहिक जीवन सुखमय होने के साथ घर आएगी सुख समृद्धि!